कितना पढ़ी-लिखी हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा, जिनकी हुई है शादी; काम क्या करती हैं?
- Kumar Vishwas की बेटी अग्रता शर्मा और दामाद पवित्र दोनों ही वारविक यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। हायर एजुकेशन के बाद अग्रता मार्केटिंग और पीआर कंपनी 'डिजिटल खिड़की' चलाती हैं।

लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की पवित्र खंडेलवाल से शादी हो गई। पहले उदयपुर में तीन दिनों तक शादी समारोह चला और फिर बुधवार रात दिल्ली स्थित एक आलीशान होटल में रिसेप्शन रखा गया। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही। वहीं, बॉलीवुड, अध्यात्म जगत से भी लोगों ने वर-वधु को अशीर्वाद दिया। कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी अग्रता और छोटी कुहू है।
कितना पढ़ी-लिखी हैं अग्रता शर्मा?
अग्रता शर्मा की शुरुआती पढ़ाई गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से हुई है। यह एक नामी-गिरामी स्कूल है और देशभर में इसकी ब्रांचेस हैं। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की वारविक यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली है। यह यूनिवर्सिटी यूके की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी मानी जाती है। इसके अलावा, अग्रता ने फैशन मार्केटिंग में मास्टर किया हुआ है। इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी में ही अग्रता के पति यानी कि कुमार विश्वास के दामाद पवित्र ने भी पढ़ाई की है। अग्रता और पवित्र दोनों ही वारविक यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। हायर एजुकेशन के बाद अग्रता मार्केटिंग और पीआर कंपनी 'डिजिटल खिड़की' चलाती हैं। वह इस कंपनी की डायरेक्टर हैं।
पवित्र खंडेलवाल क्या करते हैं?
कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वह एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने भी इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से ही पढ़ाई की है। इसके बाद वह भारत में आकर बिजनेस किया। वह डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी alt foods के सीएफओ और को फाउंडर हैं। उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में काम करती हैं। पवित्र और अग्रता की शादी उदयपुर के पिछोला झील किनारे स्थित होटल लीला पैलेस में हुई। शादी में सोनू निगम, कैलाश खेर समेत तमाम स्टार्स पहुंचे। खुद कुमार विश्वास भी शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए दिखाई दिए।