Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala bank loot Police arrest man who wanted to clear debt before wife returned from Gulf

पत्नी के लौटने से पहले चुकाना चाहता था कर्ज, बैंक ही लूट लिया; पुलिस ने ऐसे लगाया पता

  • आरोपी बैंक के सामने स्थित चर्च में अक्सर जाया करता था। वह चर्च से ही बैंक पर नजर रखता था और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी। पुलिस ने बताया कि एंटनी बैंक में लोगों की आवाजाही पर नजर रखता था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी के लौटने से पहले चुकाना चाहता था कर्ज, बैंक ही लूट लिया; पुलिस ने ऐसे लगाया पता

केरल के बैंक में लूटपाट का मामला सुर्खियों में है। पुलिस ने बताया कि वारदात को ढाई मिनट में अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी घटना के तीन दिन बाद रविवार को हुई। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रिजो एंटनी के तौर पर हुई। वह बीते शुक्रवार को त्रिशूर जिले के पोट्टा स्थित फेडरल बैंक की ब्रांच में घुसा था। उसने चाकू की नोंक पर बैंक के कर्मचारियों को शौचालय में बंद कर दिया और 15 लाख रुपये कैश लूटकर स्कूटर से फरार हो गया। त्रिशूर रेंज के डीआईजी हरि शंकर ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुलिस को एंटनी तक पहुंचने में मदद मिली और गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई सारी बातें निकलकर सामने आईं।'

ये भी पढ़ें:बैंक की तरह शाखाएं खोलीं फिर किया बड़ा फ्रॉड, करोड़ों रुपए लेकर जालसाज हुआ फरार
ये भी पढ़ें:न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक मामले में बड़ा एक्शन, महाप्रबंधक हितेश मेहता गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बैंक के सामने स्थित चर्च में अक्सर जाया करता था। वह चर्च से ही बैंक पर नजर रखता था और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी। पुलिस ने बताया कि एंटनी बैंक में लोगों की आवाजाही पर नजर रखता था। उसने यह भी पता कर लिया कि किस समय बैंक में सबसे कम ग्राहक होते हैं। लूट के लिए उसने जिस स्टूकर का इस्तेमाल किया, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि डकैती के बाद इसी स्कूटर का इलाके में इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए उस खास ब्रांड के स्कूटर का इस्तेमाल करने वालों की तलाश करने का फैसला हुआ।

स्कूटर मालिकों की बनाई गई सूची

डीआईजी ने बताया, 'हमारी टीम चर्च गई और ऐसे लोगों की सूची बनाई जिनके पास ऐसे स्कूटर हैं। इन स्कूटर मालिकों की गतिविधियों के बारे में पता लगाया गया। इस तरह हम आरोपी तक पहुंच गए।' पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी लूट के बाद सड़क के रास्ते अपने घर गया था। उसने लूट के समय जो जैकेट पहनी थी, उसे बदल दिया था। डीआईजी शंकर ने बताया, 'आरोपी बेरोजगार है। उसकी पत्नी खाड़ी देशों में नर्स के तौर पर काम करती है। उसकी ओर से भेजे गए पैसों पर यह अपना गुजारा करता था। उसे आलीशान जीवन जीने की आदत है। इस चक्कर में उसके ऊपर 10 लाख रुपये का कर्ज था। वह चाहता था कि पत्नी के लौटने से पहले अपने सारे कर्ज चुका दे। इसलिए उसने बैंक में डकैती का प्लान बनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें