जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त और हथियारों का जखीरा जब्त, टॉप-5 न्यूज
एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे सीआईपीईटी कर्मचारी प्रशांत सत्पथी की पत्नी का बयान दर्ज किया। टीम दोपहर करीब 11 बजे बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक में स्थित सत्पथी के पैतृक गांव इशानी पहुंची।

कनाडा सरकार ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। उसने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा है। साथ ही, यह चेतावनी देते हुए कहा कि अटारी-वाघा सीमा फिलहाल बंद है। यह अपडेट पिछले हफ्ते पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया है। वहीं, अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते को लेकर चर्चा के बीच ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया है कि शनिवार को ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...
जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। साथ ही, हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया गया। पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उत्तर कश्मीर जिले के सेदोरी नाला, मुश्तकाबाद माछिल के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खतरा, कनाडा ने यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी
कनाडा सरकार ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। उसने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा है। साथ ही, यह चेतावनी देते हुए कहा कि अटारी-वाघा सीमा फिलहाल बंद है। यह अपडेट पिछले हफ्ते पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया, 'जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसक प्रदर्शनों, नागरिक अशांति और आतंकवाद व उग्रवाद का काफी जोखिम है।' पढ़ें पूरी खबर...
'कांग्रेस में हम पूरी तरह फंसे हुए और अलग-थलग थे', राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना में भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले, कांग्रेस पार्टी में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे। यह एक नई, आक्रामक और एक ऐसी राजनीति है, जिसमें विपक्ष से बात नहीं की जाती बल्कि विपक्ष को कुचलने का विचार होता है। हम अपने इतिहास में वापस पहुंचे और हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने का फैसला किया।' पढ़ें पूरी खबर...
US से परमाणु समझौते की चर्चा के बीच ईरान में भीषण धमाका; 4 की मौत, 500 लोग जख्मी
अमेरिका के साथ नए परमाणु समझौते को लेकर चर्चा के बीच ईरान के एक बंदरगाह पर भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सरकारी मीडिया ने बताया है कि शनिवार को ईरान के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए बंदरगाह की गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
भारत में मरना मंजूर, PAK जैसे नर्क में जाना नहीं; पाकिस्तान से आए लोग क्यों सहमे
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से भारत आए लोगों को वापसी का आदेश दिया है। इस आदेश से सबसे ज्यादा सहमे हुए वह लोग हैं जो पाकिस्तान छोड़ भारत में आकर बस गए हैं। ये सभी पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिन्दू हैं जो वहां के खराब हालातों से परेशान हो कर भारत आए थे। अब सरकार के आदेश के यह सभी लोग सहमे हुए है। ये पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते। पढ़ें पूरी खबर...