Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Railways good news special trains for Maha Kumbh pilgrims full detail here

महाकुंभ यात्रियों के लिए खुशखबरी; अब इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

  • स्पेशल ट्रेन संख्या 05718 (जोगबनी-टूंडला) शुक्रवार को जोगबनी से रवाना हुई जो अगले दिन शाम 6 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 05717 (टूंडला-जोगबनी) 16 फरवरी को 21:40 बजे टूंडला से निकलेगी और मंगलवार को 02: 20 बजे जोगबनी पहुंच जाएगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ यात्रियों के लिए खुशखबरी; अब इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे की ओर से महाकुंभ यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जोगबनी और टूंडला स्टेशनों के बीच 2 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये रेलगाड़ियां हर एक दिशा में एक-एक ट्रिप दौड़ेंगी। इससे महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा में सुविधा होगी। इसके अलावा, कटिहार और मनिहारी के बीच दोनों दिशाओं में प्रतिदिन एक जोड़ी माघी पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला हुआ है। ध्यान रहे कि 21 फरवरी तक यह सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश; जमुई में पटरी को काटा
ये भी पढ़ें:ट्रेनों में जगह नहीं, बस भी फुल; घट नहीं रही कुंभ जाने की होड़

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने स्पेशल ट्रेनों को लेकर और अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05718 (जोगबनी-टूंडला) शुक्रवार को जोगबनी से रवाना हुई जो अगले दिन शाम 6 बजे टूंडला पहुंचेगी। वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 05717 (टूंडला जोगबनी) 16 फरवरी को 21:40 बजे टूंडला से निकलेगी और मंगलवार को 02: 20 बजे जोगबनी पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

जानें टाइमिंग और स्टॉपेज स्टेशन

एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 05720 (जोगबनी-टूंडला) 15 फरवरी को 18:40 बजे जोगबनी से चलेगी। यह अगले दिन 19:00 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05719 (टूंडला-जोगबनी) सोमवार को 21:40 बजे टूंडला से रवाना होगी और बुधवार को 02: 20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेनें फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, कटिहार, खगड़िया, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, और इटावा आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच सहित 22 कोच होंगे। इससे बड़े पैमाने पर यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें