Hindi Newsदेश न्यूज़Indian government knows how to work Israel Ambassador Pahalgam terror attack

भारत सरकार जानती है कि कैसे निपटना है, इजरायली दूत का आतंकियों को संदेश

  • इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
भारत सरकार जानती है कि कैसे निपटना है, इजरायली दूत का आतंकियों को संदेश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत में इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने सख्त संदेश दिया है। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियां उन्हें और दृढ़ निश्चय के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। राजदूत ने भारत सरकार की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत को अच्छी तरह पता है कि ऐसी चुनौतियों से कैसे निपटना है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इजरायली दूत ने कहा, "ये अपराधी हमें डराने के लिए हमेशा नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। मुझे यकीन है कि हम उनसे लड़ने के लिए और भी दृढ़ संकल्पित होंगे...मुझे यकीन है कि भारत सरकार जानती है कि कैसे काम करना है...हम (भारत के साथ) व्यापक आधार पर सहयोग करने की कोशिश करते हैं।"

इजरायल ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से ‘‘बहुत दुखी’’ है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है।’’

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह ‘‘इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।’’

ये भी पढ़ें:6 दिन पहले हुई शादी, स्विट्जरलैंड जाना चाहते थे लेफ्टिनेंट नरवाल;पहलगाम में शहीद
ये भी पढ़ें:खतरा टला नहीं है! पहलगाम की पहाड़ियों में आतंकियों के होने की आशंका, सेना अलर्ट

कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटन स्थल बैसारन में मंगलवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजरायल के पीएम सहित दुनियाभर के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें