Hindi Newsदेश न्यूज़Indian cricket team participating in Pakistan Champions Trophy MEA BCCI security concerns

क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? केंद्र सरकार ने भी कर दिया साफ

  • बीसीसीआई को भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं और दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on
क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? केंद्र सरकार ने भी कर दिया साफ

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने पर संशय बना हुआ है। अब इस मसले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि बीसीसीआई को पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है।"

डिप्लोमेटिक तनाव का असर

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं और दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है। इस स्थिति को लेकर हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें टूर्नामेंट के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया गया।

इस मॉडल के तहत भारतीय टीम के लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जा सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने स्टैंड को मजबूत रखते हुए कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में ही कराए जाने चाहिए।

एशिया कप 2023 मॉडल का सहारा

एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें भारतीय टीम ने अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में खेले थे। हालांकि, पीसीबी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अलग रवैया अपना रहा है। आईसीसी और पीसीबी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यदि टूर्नामेंट उनके देश में नहीं होता है, तो यह उनकी मेजबानी की स्थिति को कमजोर करेगा। दूसरी ओर, बीसीसीआई सरकार की अनुमति के बिना कोई भी निर्णय नहीं ले सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें