Hindi Newsदेश न्यूज़Hindus should ask religion of shopkeepers before buying anything from them Minister Rane after Pahalgam terror attack

पहले धर्म पूछो फिर..; पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री राणे की हिंदुओं को सलाह

Minister Rane on Pahalgam terror attack: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने पहलगाम हमले के बाद हिंदुओं को सलाह दी है कि वह जब भी खरीददारी करने जाएं तो खरीदने से पहले दुकानदार का धर्म पूछे। अगर तब भी भरोसा न हो तो फिर उन्हें हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहें।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
पहले धर्म पूछो फिर..; पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री राणे की हिंदुओं को सलाह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसा के बाद देश भर में भावनाएं भड़की हुई हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने हिंदुओं को नई सलाह दी है। शुक्रवार को मंत्री ने कहा कि हिंदूओं को दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। अगर आपको तब भी लगे कि वो झूठ बोल रहे हैं तो उनसे हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहें।

रत्नागिरि जिले के दपोली शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा, "उन्होंने मारने से पहले हमारा धर्म पूछा। इसलिए हिंदुओं को भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। अगर वे आपका धर्म पूछ रहे हैं और आपको मार रहे हैं, तो आपको भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। हिंदू संगठनों को ऐसी मांग उठानी चाहिए।"

भाजपा नेता के मुताबिक कुछ दुकानदार अपना धर्म नहीं बताएंगे या फिर अपनी आस्था के बारे में झूठ बोलेंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें हनुमान चालीसा सुनाने को कहें, अगर वह हनुमान चालीसा नहीं सुनाते हैं तो उनसे कुछ भी न खरीदें।

ये भी पढ़ें:लंदन में पाक डिप्लोमैट की शर्मनाक हरकत, भारतीयों की तरफ किया गला रेतने का इशारा
ये भी पढ़ें:पाक के हो 2 टुकड़े, PoK का भारत में हो विलय; रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील

औरंगजेब की बात करते हुए राणे ने कहा कि मुगल बादशाह ने अपने पिता और भाई को भी नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा, "औरंगजेब को देखिए, उसने अपने पिता और भाई का भी सम्मान नहीं किया। अगर उसने अपने पिता और भाई का सम्मान नहीं किया तो वह लोग कैसे आपका सम्मान कर सकते हैं?"

राणे ने कहा कि अगर वह लोग धर्म के बारे में इस तरीके से व्यवहार करते हैं तो हम उनसे चीजें क्यों खरीदें और उन्हें अमीर क्यों बनाएं? आप लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब भी आप खरीदारी करें तो उसे केवल हिंदू से ही करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें