Hindi Newsदेश न्यूज़Government will hang Tahawwur Rana during Bihar polls, claims Shiv Sena leader Sanjay Raut

तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी सरकार, संजय राउत का गजब दावा

राउत ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव, जिसे 2016 में पकड़ा गया था और कथित जासूसी के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, को भी वापस घर लाया जाए।

Pramod Praveen पीटीआई, मुंबईThu, 10 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटकाएगी सरकार, संजय राउत का गजब दावा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है कि 26/11 के मुंबई के आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तुरंत फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार बिहार चुनाव के दौरान ऐसा करेगी। राउत ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव, जिन्हें 2016 में पकड़ा गया था और कथित जासूसी के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, को वापस घर लाया जाना चाहिए।

जाधव के मामले में भारत पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर चुका है। नई दिल्ली के अनुसार, जाधव को ईरान में अगवा किया गया था, जहां उनके वैध व्यापारिक हित थे, और वहीं से उन्हें पाकिस्तान लाया गया था। जाधव को बचाने के लिए भारत ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया, जिसने पाकिस्तान को उनकी फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

तुरंत फांसी दी जानी चाहिए: राउत

गुरुवार के राउत ने पीटीआई से कहा, "तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन उसे बिहार चुनाव (इस साल के अंत में होने वाले) के दौरान फांसी दी जाएगी।" राउत ने कहा कि राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई चल रही है और यह कांग्रेस के शासन के दौरान शुरू हुई थी। राउत ने कहा, “इसलिए राणा को वापस लाने का श्रेय किसी को नहीं लेना चाहिए।”

ये भी पढ़ें:दयान कृष्णन कौन, NIA की तरफ से रखेंगे पक्ष; राणा के प्रत्यर्पण में बड़ी भूमिका
ये भी पढ़ें:आपको तो वोट बैंक की चिंता थी…अब तहव्वुर के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस-BJP में भिड़ंत
ये भी पढ़ें:लैंड होते ही गिरफ्तारी, मेडिकल टेस्ट; फिर पेशी, तहव्वुर राणा केस में आगे क्या?

राणा प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं: राउत

इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि राणा भारत प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1993 के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उन्होंने यह भी मांग की कि आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जाए। बता दें कि आज शाम ही अमेरिका से तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। उसे लाने वाला विमान देर शाम पालम एयरपोर्ट पर उतरा। उसे आज ही NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें