Hindi Newsदेश न्यूज़Goa man guilty of rape murder of Irish tourist sentenced to life in prison

आयरिश महिला से रेप और हत्या, 8 साल बाद मिला इंसाफ; गोवा के शख्स को उम्रकैद

  • 2017 में गोवा में एक आयरिश महिला पर्यटका का शव पाया गया था। महिला के रेपिस्ट और हत्यारे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Ankit Ojha पीटीआईMon, 17 Feb 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
आयरिश महिला से रेप और हत्या, 8 साल बाद मिला इंसाफ; गोवा के शख्स को उम्रकैद

गोवा की एक अदालत ने आयरलैंड-ब्रिटेन की नागरिक डेनियल मैकलॉघिन से रेप और हत्या के लगभग सात साल पुराने मामले में सोमवार को 31 साल के विकास भगत को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने शुक्रवार को आरोपी विकट भगत को 28 वर्षीय एक विदेशी नागरिक से दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया था। विदेशी नागरिक का शव 14 मार्च 2017 को दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव के जंगली इलाके में मिला था।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्षमा जोशी ने सोमवार को भगत को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई और दुष्कर्म तथा हत्या के लिए 25,000 रुपये और सबूत नष्ट करने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। पीड़िता की मां एंड्रिया ब्रैनिगन की तरफ से पैरवी कर रहे वकील विक्रम वर्मा ने कहा कि अदालत ने दोषी को सबूत नष्ट करने के लिए दो साल की कैद की सजा सुनाई और निर्देश दिया कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।

शुक्रवार को फैसले के बाद पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने अपने प्रतिनिधि के जरिए मीडिया में एक बयान भी जारी किया। इसमें कहा गया, ‘हम डेनियल के परिवार और दोस्त के तौर पर न्याय के लिए हमारी लड़ाई में शामिल सभी लोगों के बहुत आभारी हैं। लोगों ने पीड़िता को अपनी बेटी माना है और उसके लिए अथक संघर्ष किया।’

परिवार ने कहा कि वे आभारी हैं कि उनका संघर्ष रंग लाया और डेनियल को हमसे छीनने के लिए भगत को दोषी ठहराया गया। इस मामले की जांच करने वाले पुलिस निरीक्षक फिलोमेना कोस्टा ने बताया कि बेहद सावधानी के साथ एक-एक सबूत को एकत्र करते हुए जांच को पूरा किया गया और दोषी को सजा दिलाने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा कि वह फैसले से संतुष्ट हैं। गोवा पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, नॉर्थवेस्ट आयरलैंड के डोनेगल की रहने वाली मैकलॉघिन मार्च 2017 में गोवा घूमने आई थी तभी भगत ने उससे दोस्ती की। लेकिन एक दिन भगत ने उससे दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। इसमें कहा गया कि मैकलॉघिन पर पत्थर से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। खून से लथपथ उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद किया गया और सिर तथा चेहरे पर चोट के निशान भी थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें