Hindi Newsदेश न्यूज़Former Congress MP used foul language abused Union Minister Kishan Reddy BJP reached the police station

पूर्व कांग्रेस सांसद अंजन कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को बोले अपशब्द, थाने पहुंची बीजेपी

  • सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के खिलाफ अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व कांग्रेस सांसद अंजन कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को बोले अपशब्द, थाने पहुंची बीजेपी

तेलंगाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव के बिगड़े बोल से सियासी बवाल मच गया है। हैदराबाद में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर के बाहर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित धरना प्रदर्शन उस वक्त विवादों में घिर गया, जब अंजन कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अपशब्दों भरी भाषा का इस्तेमाल कर डाला। उनके इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। पूर्व सांसद के खिलाफ बीजेपी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा सांसद अनिल कुमार यादव के पिता और पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कथित तौर पर जी. किशन रेड्डी के खिलाफ अश्लील और गाली-गलौज भरी भाषा बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट का विरोध कर रही कांग्रेस

गौरतलब है कि ये धरना कांग्रेस पार्टी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दायर किए जाने के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी इस वक्त जापान के आधिकारिक दौरे पर हैं, लिहाजा धरने का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ और अन्य मंत्री-विधायक कर रहे थे।

पूर्व सांसद के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी

हालांकि मामला तब और गरमा गया जब बीजेपी ने अंजन कुमार यादव के बयान के खिलाफ हैदराबाद के सैफाबाद थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई। यह शिकायत बीजेपी तेलंगाना के सोशल मीडिया संयोजक सुमिरन कोमारराजू ने की, जिसमें यादव के बयान को बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया गया। उन्होंने पुलिस से मांग की कि भारत की नई दंड संहिता (बीएनएस) और अन्य कानूनी धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई हो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें