Hindi Newsदेश न्यूज़Father filed a case against the writer of Sidhu Musewala biography misrepresented facts

गलत तथ्य पेश किए; सिद्धू मुसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले के खिलाफ पिता ने करवाया केस

  • Sidhu Musewala biography: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले के खिलाफ उनके पिता बलवंत कौर ने केस किया है। उनका कहना है कि इसमें उनके बेटे के बारें में गलत तथ्य पेश किए गए हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीSat, 7 Dec 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on
गलत तथ्य पेश किए; सिद्धू मुसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले के खिलाफ पिता ने करवाया केस

दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनके पिता बलकौर सिंह ने मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले राइटर पर केस दर्ज करवाया है। मानसा थाना सदर पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू की ​शिकायत पर केस दर्ज किया है। बलकौर सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर द रीयल रीजन वाय लीजेंड डाइड नामक किताब लिखने वाले राइटर मनजिंदर सिंह माखा ने किताब में गलत तथ्य पेश किए हैं।

प्राइवेट एलबम से तस्वीरें चुरा कर प​ब्लिश की

बलकौर सिंह ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया है कि उनके गांव मूसा के नजदीकी गांव माखा के रहने वाले मनजिंदर माखा ने किताब लिखी थी। इसमें सिद्धू मूसेवाला के बचपन की उनके साथ की तस्वीरों को भी प​ब्लिश किया है। ये तस्वीरें माखा ने उनकी एलबम से चोरी की थी। मनजिंदर माखा का अन्य प्रशंसकों की तरह ही उनके घर पर आता-जाता था। इस दौरान ही उसने उनकी निजी एलबम से सिद्धू मूसेवाला के बचपन की तस्वीरों को चोरी कर लिया था। उसने किताब के सभी अधिकार भी अपने पास रखे हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपए का वित्तीय नुकसान भी हुआ है।

पंजाबी में लिखी किताब ऑनलाइन साइट्स पर बिक रही

लेखक मनजिंदर माखा अपनी किताब द रीयल रीजन वाय लीजेंड डाइड में पंजाबी म्यूजिक के बड़े सितारे सिद्धू मूसेवाला के जीवन, करियर और हत्या को गहराई से पेश करने का दावा करते हैं। किताब में मूसेवाला की प्रसिद्धि के पीछे के कारकों, वैश्विक पंजाबी संस्कृति पर उनके प्रभाव और उनकी दुखद मृत्यु के आसपास की रहस्यमय परिस्थितियों को उजागर किया गया है। इसमें विशेष साक्षात्कारों, शोध, प्रशंसकों और किंवदंती को शामिल किया गया है। पंजाबी में लिखी यह किताब एमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन साइट्स पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

वेब सीरीज बनाने पर भी जताया था कड़ा ऐतराज

इससे पहले पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर बनने जा रही वेब सीरीज पर भी गायक के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने कड़ा एतराज जताया था। उन्होंने कहा कि अब उनके पास सिद्धू की दो ही निशानियां हैं। एक सिद्धू की आवाज और दूसरी उसकी तस्वीर। उसे बेचकर कुछ लोग अच्छा मुनाफा कमाने की फिराक में हैं। इसे सहन नहीं किया जाएगा। बलकौर सिंह ने बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी कंपनी ने सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर वेब सीरीज तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कंपनी ने न तो उनसे कोई अनुमति ली और न ही इस बारे में उन्हें कुछ बताया। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म कंपनी ऐसा करती है तो वह कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें