Hindi Newsदेश न्यूज़Donald Trump tightens the noose on Pakistan bans use of F16 against India

अमेरिका ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, दिल्ली विधानसभा में आतिशी होंगी नेता विपक्ष; टॉप-5 न्यूज

  • top news today: अमेरिका ने एफ-16 फाइटर जेट्स के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान में यूएस समर्थित कार्यक्रम के लिए 397 मिलियन डॉलर की राशि को भी जारी कर दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, दिल्ली विधानसभा में आतिशी होंगी नेता विपक्ष; टॉप-5 न्यूज

अमेरिका ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को सहायता राशि जारी करने के साथ एफ-16 को केवल आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल करने को कहा न कि भारत के खिलाफ। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष का चुनाव कर लिया है। कार्यकाल के अंतिम समय में मुख्यमंत्री का पद संभालने वालीं आतिशी को दिल्ली में विधानसभा का नेता चुना गया है।

देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

भारत के खिलाफ न हो F-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल, ट्रंप ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान में यूएस समर्थित कार्यक्रम के लिए 397 मिलियन डॉलर की राशि को फिर से जारी किया है। इस राशि के जरिए यह सुनिश्चित किया जाना है कि अमेरिका निर्मित एफ-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए पाकिस्तान द्वारा किया जाए, न कि भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल हो। 2019 में पुलवामा हमले के दौरान संबंधों में आए खटास के वक्त पाकिस्तान ने एफ-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था। पढ़ें पूरी खबर..

आतिशी के नाम पर लगी मुहर, दिल्ली को मिली पहली महिला नेता विपक्ष, AAP का फैसला

आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम पर मुहर लगाई है। विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक आज विधायक दल की मीटिंग में मौजूद थे, जिसमें आतिशी के नाम पर सबने अपनी रजामंदी दी है। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। तीन दिवसीय सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कहा है कि पिछली आप सरकार के प्रदर्शन के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। इस बार के चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए। पढ़ें पूरी खबर..

मस्क VS काश: एलन ने FBI के कर्मचारियों को भेजा मेल, पटेल बोले- ध्यान मत दो

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने अमेरिका के सभी संघीय कर्मचारियों को अपनी नौकरी की उपयोगिता को सही ठहराने को लेकर मेल भेजा है। लेकिन मस्क को अपने इस काम का ट्रंप प्रशासन के अंदर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मस्क के इस कदम का विरोध हाल ही में एफबीआई के डायरेक्टर नियुक्त किए गए भारतवंशी काश पटेल ने किया। पढ़ें पूरी खबर..

'USAID ने पिछले वित्त वर्ष में भारत में सात प्रोजेक्ट्स को किया वित्त पोषित'

भारतीय चुनावों को प्रभावित करने में यूएसएड की कथित भूमिका को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच वित्त मंत्रालय की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एजेंसी ने 2023-24 में 75 करोड़ डॉलर मूल्य की सात परियोजनाओं को वित्त पोषित किया है। वित्त मंत्रालय की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, ''वर्तमान में यूएसएआईडी द्वारा भारत सरकार के साथ साझेदारी में कुल लगभग 75 करोड़ डॉलर के बजट की सात परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।" पढ़ें पूरी खबर..

India vs Pakistan Live Score: भारतीय पारी का होने वाला है आगाज, रोहित और शुभमन के सामने 242 का टारगेट

आज भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का टारगेट रखा है। पाकिस्तान टीम टॉस जीतने के बाद 49.4 ओवर में 241 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या चमके। कुलदीप ने तीन जबकि हार्दिक ने दो शिकार किए। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें