Hindi Newsदेश न्यूज़Congress leader Rahul Gandhi started a performance review of the party MP

राहुल गांधी ने किया कांग्रेस सांसदों का 'अप्रेजल', जानें किसको मिली सबसे अच्छी रेटिंग

  • हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के नेतृत्व पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस हार के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने सांसदों के प्रदर्शन की समीक्षा की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने किया कांग्रेस सांसदों का 'अप्रेजल', जानें किसको मिली सबसे अच्छी रेटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव और इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के नेतृत्व पर कई उठ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी सांसदों के प्रदर्शन की समीक्षा शुरू की है। गुरुवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सभी सांसदों के कामों का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि किस सांसद ने सबसे अच्छा काम किया है। राहुल गांधी के मुताबिक बजट सत्र के दौरान मनीष तिवारी और बेनी बेहनन अच्छे प्रदर्शन करने वालों सांसदों में शामिल हैं।

बैठक में मौजूद एक सांसद के मुताबिक राहुल गांधी ने घोषणा की है कि सभी सांसदों की समीक्षा तीन मापदंडों के आधार पर की जाएगी। इनमें सांसदों की संसद में मौजूदगी, उनके प्रभाव और भाषण की गुणवत्ता और विरोध प्रदर्शनों में भागीदारी जैसे पैरामीटर शामिल हैं। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले युवा कांग्रेस के नेताओं और मुख्यमंत्रियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए मापदंड बना चुके हैं। हालांकि यह पहली बार है जब उन्होंने सांसदों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना शुरू किया है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी जैसे नेता हैं बर्बादी की वजह, पूर्व कांग्रेसी ने जमकर निकाली भड़ास
ये भी पढ़ें:AAP से हिसाब बराबर, अब ममता की बारी; राहुल ने सेट किए कांग्रेस के नए टारगेट
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को 30-35 सीट की लड़ाई पटना खींच लाई; बिहार दौरा बढ़ाने का क्या मतलब?

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कुछ सांसदों को सदन में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए भी कहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से यह भी कहा जा कि वे छुट्टी के दौरान भी लोगों के मुद्दे और ज्वलंत विषयों को उठाते रहें जिससे जनता के बीच उनकी मौजूदगी बनी रहे। गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली विधासभा चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई जिसके बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें