Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Distances Itself From Sam Pitroda China Remark says Not Our Views Jairam Ramesh

ऐसी बात से हमारा कोई मतलब नहीं; सैम पित्रोदा ने फंसाया तो बैकफुट पर कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पित्रोदा के विचार पार्टी के रुख को जाहिर नहीं करते हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
ऐसी बात से हमारा कोई मतलब नहीं; सैम पित्रोदा ने फंसाया तो बैकफुट पर कांग्रेस

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। पित्रोदा के चीन संबंधी बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह पार्टी के विचार नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीड़िया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पित्रोदा के विचार पार्टी के रुख को जाहिर नहीं करते हैं। उन्होंने लिखा है कि सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “श्री सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं। चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं। जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है। चीन पर हमारा सबसे हालिया बयान 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद को इस स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी समाधान निकालने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।”

कांग्रेस की तरफ से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने पित्रोदा के बयान की तीखी आलोचना की। इससे पहले भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए विपक्षी दल पर निशाना साधा और दावा किया कि उनकी यह टिप्पणी चीन के समर्थन में दिए गए उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बयानों के अनुरूप है।

ये भी पढ़ें:पित्रोदा ने कर दिया चीन से कांग्रेस के एग्रीमेंट का खुलासा, शहीदों का अपमान: BJP
ये भी पढ़ें:चीन हमारा दुश्मन नहीं है, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर दे दिया विवादित बयान
ये भी पढ़ें:सैम पित्रोदा ने 'अवैध प्रवासियों' पर दिया ऐसा बयान मचा सियासी घमासान, BJP हमलावर
ये भी पढ़ें:पित्रोदा ने पत्रकार से माफी मांगी, एक सवाल पर कांग्रेसियों ने कर दिया था हमला

दरअसल, पित्रोदा ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और भारत को चीन को दुश्मन मानना ​​बंद करना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि पित्रोदा ने जो कुछ कहा है वह कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा नेता ने कहा कि पित्रोदा ने चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के साथ कांग्रेस के समझौते को खुले तौर पर स्वीकार किया है।

त्रिवेदी ने कहा कि यह भारत की प्रतिष्ठा के लिए झटका है और उनके बयानों से ऐसा लगता है कि भारत हमलावर है। उन्होंने कहा, ‘‘साफ है कि यह कांग्रेस पार्टी द्वारा चीन के साथ किए गए समझौते की अभिव्यक्ति है... गंभीर मुद्दा यह है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह की टिप्पणी की है, वह भारत की पहचान, कूटनीति और संप्रभुता पर गहरा आघात है।’’ उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या यह गलवान के शहीदों का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा, ‘‘गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हो गए और आपके नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं। यह निंदनीय है और भारतीय सेना और हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान है।’’ (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें