Hindi Newsदेश न्यूज़cec chief election commissioner gyanesh kumar chunav ayog Rajiv kumar farewell

जिसे नतीजे पसंद नहीं वो ECI को बली का बकरा बना देता है, विदाई से पहले बोले राजीव कुमार

  • राजीव कुमार ने कहा, 'एक संस्थान के रूप में आयोग को कई बार अनुचित तरीके से उन लोगों की तरफ से जिम्मेदार बताया जाता है, जो चुनाव के नतीजे स्वीकार नहीं करना चाहते।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
जिसे नतीजे पसंद नहीं वो ECI को बली का बकरा बना देता है, विदाई से पहले बोले राजीव कुमार

भारत के नए CEC यानी मुख्य चुनाव आयुक्त का ऐलान हो गया है। अब केरल कैडर के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार जिम्मेदारी संभालेंगे। अब तक इस पद पर कार्यरत राजीव कुमार ने सोमवार को विदाई संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 'बली का बकरा' बनाया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कोई राजनीतिक दल चुनाव हार जाता है, तो चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताने की आदत खत्म होनी चाहिए।

कुमार ने कहा, 'एक संस्थान के रूप में आयोग को कई बार अनुचित तरीके से उन लोगों की तरफ से जिम्मेदार बताया जाता है, जो चुनाव के नतीजे स्वीकार नहीं करना चाहते। एक चिंता इस प्रवृत्ति का बढ़ना भी है कि चुनाव लड़ने के बाद चुनाव अधिकारियों को निशाना बनाया जाता है। इस अपनी सुविधा से बली का बकरा बना लिया जाता है।'

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव प्रक्रिया के हर स्तर पर तैयारियों में शामिल होते हैं, जिसमें पूरी पारदर्शिता होती है और तब आपत्तियां नहीं उठाई जाती। लेकिन बाद में संदेह किया जाता है, जो गलत है। खास बात है कि विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि निर्वाचन आयोग भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है। हालांकि, इन आरोपों का आयोग ने बार-बार खंडन किया है।

ज्ञानेश कुमार बने नए सीईसी

निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा, जिसके कुछ दिन बाद निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें