Hindi Newsदेश न्यूज़BJP may face a big setback former Union Minister John Barla preparing to go to TMC

BJP को लग सकता है बहुत बड़ा झटका, TMC में जाने की तैयारी में पूर्व केंद्रीय मंत्री

  • बुधवार को सीएम बनर्जी अलीपुरद्वार पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया, जिसमें जिले के विकास कार्यों और पिछले दिनों हुई घटनाओं की गहन समीक्षा की गई।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
BJP को लग सकता है बहुत बड़ा झटका, TMC में जाने की तैयारी में पूर्व केंद्रीय मंत्री

भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगने के आसार हैं। खबरें हैं कि पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। वह बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में होने जा रही एक बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट कटने के बाद से भी वह पार्टी से खफा हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बुधवार को बारला ने कहा कि वह हसिमारा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। भाजपा ने अलीद्वारपुर से बारला की जगह मनोज टिग्गा को टिकट दे दिया था। इस सीट पर 2019 में बारला विजयी हुए थे। जबकि, 2024 में टिग्गा ने यहां से जीत दर्ज की। इस चुनाव के बाद से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के कार्यक्रमें सो दूरी बना ली थी।

बारला ने कहा, 'ममता बनर्जी ने मुझे गुरुवार के आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है और मैं वहां पर रहूंगा। दूआर क्षेत्र के चाय मजदूरों की स्थिति बेहतर करने के लिए उन्होंने कई परियोजनाएं शुरू की हैं और चा सुंदरी उनमें से एक है।'

अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा, 'मैं चाय बगान के मजदूरों का आदिवासी नेता हूं। हमारे प्रयासों के बाद भी हमें भाजपा में वो सम्मान नहीं मिला, जिसके हम हकदार थे। पार्टी ने चाय बगान में काम करने वालों को कोई सुविधाएं नहीं दीं। अब कई गार्डन बंद हो रहे हैं। चाय मजदूरों को विशेष पैकेज मिलना चाहिए थे। हम इस इलाके में भाजपा को लेकर आए। 2014 से पहले यहां भाजपा नहीं थी। 2019 में उन्हें बड़े अंतर से जीत मिली, लेकिन राज्य के भाजपा नेताओं की तरफ से इलाके के विकास कार्य को रोक दिया गया।'

अलीद्वारपुर पहुंचीं सीएम

बुधवार को सीएम बनर्जी अलीपुरद्वार पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया, जिसमें जिले के विकास कार्यों और पिछले दिनों हुई घटनाओं की गहन समीक्षा की गई।

अब 23 जनवरी की मीटिंग को लेकर बारला का कहना है, 'ममता बनर्जी राज्य की पालक हैं। अगर मुझे उत्तर बंगाल के विकास के लिए काम करना है, तो यह उनके ही नेतृत्व में हो सकता है। देखते हैं कल क्या होता है।' बारला उत्तर बंगाल में से अलग राज्य की वकालत करते हैं, जिसका टीएमसी ने विरोध किया था और भाजपा ने बयान से दूरी बना ली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें