Hindi Newsदेश न्यूज़bangladesh disenchantment with pakistan now wants help from india

पाक से मोहभंग, भारत के सहारे अपनी हालत सुधारना चाहता है बांग्लादेश; मोहम्मद यूनुस ने बताया प्लान

  • बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर जॉइंट इकॉनमी बनाना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
पाक से मोहभंग, भारत के सहारे अपनी हालत सुधारना चाहता है बांग्लादेश; मोहम्मद यूनुस ने बताया प्लान

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार कई मामलों में भारत के विरोध में नजर आने लगी थी। वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ करीबी बढ़ाना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ ही दिनों में सारी असलियत सामने आ गई और मोहम्मद यूनुस का भी पाकिस्तान से मोहभंग हो गया है। अब वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर अपनी आर्थिक हालत को सुधारने का प्लान बना रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह भारत, नेपाल और भूटान के साथ मिलकर जॉइंट इकॉनमी बनाना चाहते हैं। आर्थव्यवस्था के मोर्चे पर उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया।

दरअसल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डूबते हुए व्यक्ति की तरह है कि वह जिसी उंगली थामेगा उसके लिए भी खतरा पैदा हो जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश पाकिस्तान को अपने साथ शामिल ही नहीं करना चाहता है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि अगर ये देश साथ में आते हैं तो उन्हें भी लाभ होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। यूनुस ने कहा, हमारे पास बड़ी जनसंख्या है जिसका उपयोग अर्थव्यवस्था के लिए किया जा सकता है।

उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों व बिम्सटेक पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात हुई। बातचीत हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ बिम्सटेक पर भी केंद्रित थी।”

बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) में सात देश बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमा, भूटान और नेपाल शामिल हैं। बांग्लादेश, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अगली अध्यक्षता करेगा, जो इस वर्ष दो से चार अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें