Hindi Newsदेश न्यूज़attacker of Saif Ali Khan entered India through river how did he get the SIM card

नदी के रास्ते भारत में घुसा था सैफ अली खान पर हमला करने वाला, कैसे मिला सिम कार्ड

  • भारत में प्रवेश करने के बाद शहजाद ने अपना नाम बदलकर विजॉय दास रख लिया और कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहा। उसके बाद वह मुंबई में नौकरी की तलाश में चला आया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
नदी के रास्ते भारत में घुसा था सैफ अली खान पर हमला करने वाला, कैसे मिला सिम कार्ड

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने भारत-बांगलादेश सीमा के पास स्थित दौकी नदी के जरिए भारत में घुसपैठ किया था। बांगलादेशी नागरिक को कई नामों से जाना जा रहा है। उसने कथित रूप से एक मेघालय निवासी का आधार कार्ड का उपयोग करके सिम कार्ड प्राप्त किया था। शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक् पर लिखा, “जो अवैध बांगलादेशी प्रवासी अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने आया वह मेघालय के रास्ते भारत में प्रवेश किया।”

भारत में प्रवेश करने के बाद शहजाद ने अपना नाम बदलकर विजॉय दास रख लिया और कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहा। उसके बाद वह मुंबई में नौकरी की तलाश में चला आया।

सिम कार्ड और आधार कार्ड धोखाधड़ी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद ने एक सिम कार्ड का उपयोग किया जो पश्चिम बंगाल के ‘खुकुमोनी जहांगिर शेख’ के नाम पर था। उसने विजॉय दास के नाम पर आधार कार्ड बनाने की भी कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसने बांगलादेश में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके दो भाई हैं और वह भारत में रोजगार की तलाश में आया था।

मुंबई में काम की तलाश

कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहने के बाद शहजाद मुंबई पहुंचा और ऐसे स्थानों पर काम करना शुरू किया जहां दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं थी। मजदूरों के ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे में पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलवाया।

पूछताछ के दौरान, शरिफुल इस्लाम ने पहले दावा किया था कि वह कोलकाता का निवासी है। उसकी मोबाइल फोन जांच के दौरान पुलिस को बांगलादेशी नंबरों पर की गई कई कॉल्स की जानकारी मिली। उसने बांगलादेश में अपने परिवार से संपर्क करने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल किया था।

सैफ अली खान में कैसे घुसा

शहजाद ने सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में प्रवेश करने के लिए बाउंड्री वॉल कूदकर पार किया। इस दौरान उसने पाया कि सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "सैफ अली खान के अपार्टमेंट में दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, जब हमलावर ने बाउंड्री वॉल कूदकर प्रवेश किया। उसने शोर न करने के लिए अपने जूते अपने बैग में रखे और अपना फोन भी बंद कर दिया था।"

सैफ अली खान पर हमला

16 जनवरी की तड़के सैफ अली खान पर उनके अपार्टमेंट में शहजाद ने कई बार चाकू से हमला किया। अभिनेता को कई बार चाकू मारे गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के लिए भर्ती किया गया।

हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी शहर ठाणे से गिरफ्तार किया। 21 जनवरी को सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह हाथ में पट्टी बांधे हुए मीडिया कैमरों के सामने आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें