Hindi Newsदेश न्यूज़Apoorva Mukhija Big Step amid Indias Got Latent Controversy Unfollow Everyone on Instagram

अश्लील कमेंट्स विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा ने उठाया बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर...

  • विवादों के बीच शो में मां पर अश्लील कमेंट करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
अश्लील कमेंट्स विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा ने उठाया बड़ा कदम, इंस्टाग्राम पर...

यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद अभी थमा नहीं है। भले ही शो के सारे एपिसोड हटा दिए गए हों, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, समय रैना समेत अन्य से पूछताछ की कोशिशें हो रही हैं। महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ असम और राजस्थान पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इन विवादों के बीच शो में मां पर अश्लील कमेंट करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया है।

अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से जानी जाती हैं। उनके एक-एक वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट के लास्ट एपिसोड में अपूर्वा भी थीं, जिसमें उन्होंने भी अश्लील कमेंट्स किए थे, जिससे काफी विवाद हुआ। अपूर्वा के खिलाफ भी एफआईआर हुई है और पुलिस उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। अपूर्वा अब किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं, जबकि उनके फॉलोवर्स की संख्या 2.9 मिलियन है।

रेडिट पोस्ट की मानें तो अपूर्वा अब तक लगभग 1500 अकाउंट्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही थीं, लेकिन अब सबको अनफॉलो कर दिया है। जिस शो को लेकर विवाद हुआ था, उसमें अपूर्वा के अलावा जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना जज थे। शो के दौरान रणवीर, समय समेत अन्य जजों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी के चलते रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से भी कड़ी फटकार लगी है। कोर्ट ने भले ही रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है, लेकिन सुनवाई के दौरान दो टूक कहा कि ऐसा लगता है कि रणवीर के दिमाग में गंदगी भरी हुई है।

ये भी पढ़ें:रणवीर पर भड़कने के बाद बोले बी प्राक, अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांगे…
ये भी पढ़ें:किस केस का हवाला देकर चंद्रचूड़ ने मांगी इलाहाबादिया के लिए राहत? क्या बोला SC

अश्लीलता मामले में यूट्यूबर आशीष चंचलानी को जमानत

वहीं, गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को सार्वजनिक रूप से सुलभ ऑनलाइन शो में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी। चंचलानी असम मामले में नामित व्यक्तियों में से एक है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपी चंचलानी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कलिता की एकल पीठ ने चंचलानी को अंतरिम राहत प्रदान की और उन्हें 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें