Hindi Newsदेश न्यूज़AIMIM Chief Asaduddin Owaisi slams BJP Government says 15 percent muslims ignored in Union Budget

जब तक 15% की होगी उपेक्षा, तब तक नहीं बना सकते ‘विकसित भारत’; क्यों बोल रहे ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि जब तक लड़कियों को तालीम नहीं मिल जाती, जब तक बड़ी आबादी गरीब है और जब तक देश की 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की उपेक्षा होगी, तब तक ‘विकसित भारत’ नहीं बन सकता

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
जब तक 15% की होगी उपेक्षा, तब तक नहीं बना सकते ‘विकसित भारत’; क्यों बोल रहे ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए सोमवार को दावा किया कि इस बजट से ‘विकसित भारत’ नहीं बनने वाला है। उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि यह सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति पूर्वाग्रह के भाव से काम कर रही है तथा अकलियतों खासकर मुसलमानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा कि जब तक लड़कियों को तालीम नहीं मिल जाती, जब तक बड़ी आबादी गरीब है और जब तक देश की 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी की उपेक्षा होगी, तब तक ‘विकसित भारत’ नहीं बन सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और पूर्वाग्रह का व्यवहार कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यकों से संबंधित केंद्रीय स्तर की योजनाओं में आवंटित बजट पूरा खर्च नहीं किया जा रहा है। ओवैसी ने आरोप लगाया, ‘‘ सरकार ने अकलियतों और खासकर मुसलमानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार वक्फ संपत्तियों को आमदनी का जरिया नहीं बनाना चाहती, बल्कि उन्हें खत्म करना चाहती है।’’

ये भी पढ़ें:AIMIM अगर ज्यादा सीटों पर लड़ जाती तो…दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद क्या बोले ओवैसी
ये भी पढ़ें:BJP की जीत में ओवैसी का गिलहरी जैसा योगदान; खुद नहीं जीते, लेकिन बने X फैक्टर
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कितनी उड़ी ओवैसी की पतंग, मुस्तफाबाद और ओखला में क्या है हाल?
ये भी पढ़ें:मस्जिद की एक इंच भी नहीं छोड़ेंगे; वक्फ कानून पर भरी संसद ओवैसी ने दी चेतावनी

उन्होंने दावा किया कि मध्यम वर्ग को ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। चर्चा में भाग लेते हुए आरएसएपी नेता एनके प्रेमचंदन ने कहा कि यह विकासोन्मुखी बजट नहीं है और इसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि केरल और तमिलनाडु के साथ ‘सौतेला व्यवहार’ बंद होना चाहिए।

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच आय संबंधी असमानता समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में गरीब और ग्रामीण आबादी का ध्यान नहीं रखा गया है। राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि आम बजट में कोई दर्शन नहीं है बल्कि यह राजनीति से प्रेरित है और इसके उद्देश्य की पूर्ति पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें