Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra ladki bahin yojana cm Devendra fadnavis scrutiny 1500 to 500 rupee

लड़की बहिन योजना पर बड़ा अपडेट, इन महिलाओं को 1500 के बजाए मिलेंगे 500 रुपये

  • बीते साल अक्टूबर में योजना के 2.63 करोड़ आवेदक थे, जो स्क्रूटनी के बाद फरवरी में 2.52 करोड़ पर पहुंचे। फरवरी और मार्च में राशि 2.46 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंची।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
लड़की बहिन योजना पर बड़ा अपडेट, इन महिलाओं को 1500 के बजाए मिलेंगे 500 रुपये

महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना को लाभार्थियों की स्क्रूटनी शुरू हो चुकी है। खबर है कि अब सरकार ने ऐसे लाखों लाभार्थियों की पहचान की है, जिनको मिलने वाली राशि घटाई जाएगी। इसकी वजह दूसरी सरकारी योजना का लाभ लेना है। राज्य सरकार का अनुमान है कि स्क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद लाभ लेने वालों की संख्या में 10 से 15 लाख की कमी आ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत ऐसे 8 लाख लाभार्थियों की राशि में कटौती की है, जो NSMN नमो शेतकारी महासम्मान निधि का भी लाभ ले रहे थे। इन 8 लाख महिलाओं को 1500 रुपये के बजाए 500 रुपये प्रति माह मिलेगा। दरअसल, ये लाभार्थि पहले ही NSMN के तहत 1 हजार रुपये प्राप्त कर रहे हैं।

बीते साल अक्तूबर में योजना के 2.63 करोड़ आवेदक थे, जो स्क्रूटनी के बाद फरवरी में 2.52 करोड़ पर पहुंचे। फरवरी और मार्च में राशि 2.46 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंची। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले कह चुके हैं कि स्क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद उन्हें उम्मीद है कि लाभार्थियों की संख्या 10 से 15 लाख कम हो जाएगी।

ये हैं मानदंड

राज्य सरकार लाभार्थियों का चुनाव 5 मानदंडों के आधार पर कर रही है। इनमें लाभार्थियों की उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए, वह राज्य के निवासी होने चाहिए, उनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए, अगर घर में कार है या कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा, अगर कोई दूसरी योजना का लाभ ले रहा है तो कुल राशि 1500 रुपये प्रतिमाह होनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें