Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Body of shiv sena leader missing since Jan 20 found in Gujarat Bhilad

महाराष्ट्र से लापता हुए थे शिवसेना नेता, गुजरात में लावारिस कार में मिली लाश

महाराष्ट्र से लापता हुए एक शिवसेना नेता की लाश गुजरात में एक लावारिस खड़ी कार के अंदर मिली। शिवसेना नेता की पत्नी और बेटे ने उन्हें गायब करने में मृतक के भाई का हाथ होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, पालघरFri, 31 Jan 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र से लापता हुए थे शिवसेना नेता, गुजरात में लावारिस कार में मिली लाश

महाराष्ट्र से लापता हुए एक शिवसेना नेता की लाश गुजरात में एक लावारिस खड़ी कार के अंदर मिली। शिवसेना नेता की पत्नी और बेटे ने उन्हें गायब करने में मृतक के भाई का हाथ होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू से 20 जनवरी से लापता एक शिवसेना नेता का शव शुक्रवार को गुजरात में एक लावारिस कार में पाया गया। उन्होंने बताया कि शिवसेना नेता अशोक धोदी 20 जनवरी को महाराष्ट्र के घोलवड से लापता हो गए थे। इसके बाद उनके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि उनका शव शुक्रवार दोपहर गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड में एक बंद खदान में एक लावारिस कार में पाया गया। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि मामले की गहन जांच चल रही है। सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के बेटे आकाश धोडी ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की। साथ ही सरकार से उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया जो अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहे। गुरुवार को आकाश और उसकी मां ने शिवसेना नेता को गायब करने में मृतक के भाई का हाथ होने का आरोप लगाया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। दोनों भाइयों में अक्सर लड़ाई होती थी और मेरे पति को लगातार धमकी दी जाती थी। कार दुर्घटना में उन्हें मारने की भी कोशिश की गई थी। उनका भाई शराब माफिया का हिस्सा है।

बेटे आकाश ने एक दिन पहले आरोप लगाया था कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मेरे पिता ने शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों के बारे में कई बार शिकायत की थी। मुख्य आरोपी के खिलाफ गुजरात में मामले हैं। गुरुवार को एसपी पाटिल ने कहा था कि शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दहानू की कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें