Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़wedding in rashtrapati bhavan first time crpf assistant commandant poonam gupta of mp shivpuri take pheras

राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई; MP के शिवपुरी की पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन; CRPF में हैं अधिकारी

राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन में शादी होने वाली है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरी।Fri, 31 Jan 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेगी शहनाई; MP के शिवपुरी की पूनम गुप्ता बनेंगी दुल्हन; CRPF में हैं अधिकारी

राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजने वाली हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता की राष्ट्रपति भवन में शादी होने वाली है। पूनम केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं और राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा।

12 फरवरी को यह शादी राष्ट्रपति भवन में होगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूनम के माता-पिता भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शादी में पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। सबसे खास बात यह है कि शादी में देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी पूनम को आशीर्वाद देने आएंगी। असिस्टेंट कमांडेंट की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल है।

पूनम के व्यवहार से प्रभावित हैं राष्ट्रपति

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब राष्ट्रपति भवन में किसी असिस्टेंट कमांडेंट की शादी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। परिवार के नजदीकी प्रमेंद्र बिरथरे ने कहा कि पूनम शिवपुरी के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत व नवोदय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी हैं। पीएसओ के पद पर तैनात पूनम के आचरण और व्यवहार से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद प्रभावित रही हैं। जब उन्हें पता चला कि पूनम की शादी होने वाली है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह की व्यवस्था तय कर दी। शादी में अब चुनिंदा मेहमान ही शामिल होंगे। रिश्तेदार और मित्रों को शादी में शामिल करने की प्राथमिक औपचारिकताएं की जा रही हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रवेश मिल सके।

महिला टुकड़ी का किया था नेतृत्व

आपको बता दें शिवपुरी जिले में रहने वाली असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड. भी किया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं। वहीं साल 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें