Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़PM Narendra Modi will visit Bageshwar Dham first time will lay cancer hospital foundation stone

पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे बुंदलेखंड के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। जल्द ही बागेश्वर धाम के पास एक बड़ा कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 23 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे बुंदलेखंड के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। बागेश्वर धाम के पास एक बड़ा कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 23 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए इसे भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी बताया है। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

बाबा बागेश्वर ने सोमवार को बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ एक वीडियो शेयर कर कहा कि इस बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत भव्य और दिव्य होने वाला है। इस वीडियो के माध्यम से आज हम आप सबको एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाह रहे हैं। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है और हां, हर हाल में पहुंचना जरूर है क्योंकि अपने पावन तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड की लगभग 17 जिलों की हृदयस्थली में विराजमान बागेश्वर बालाजी के स्थान पर एक नया इतिहास रचने जा रहा है। वो अनूठा इतिहास यह है कि 23 फरवरी को भूमि पूजन है कैंसर हॉस्पिटल का। इस कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन में पता है कौन आने जा रहा है। हमारे भारत के वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय जिन्होंने भारत को पूरी दुनिया में एक ऐसी स्थिति में पहुंचाया है, जहां पूरा विश्व भारत को आशा और अपेक्षा के साथ देख रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत, विश्वामित्र का भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। इसी विश्वमित्र की भूमिका में विश्वमित्र बंधुत्व के कार्य का निर्वहन करने वाले भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पर आ रहे हैं। हम सब भव्य-दिव्य तैयारी करें। गांव-गांव में आमंत्रण भेजो, सब जगह भईया हमारा निमंत्रण पहुंचाओ। 22 तारीख को रात में हर हाल में यहां आ जाना है। 23 तारीख को हम सब मिलकर राम-राम करेंगे और कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के साथ नया इतिहास लिखेंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें