Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm modi talks with pandit Dhirendra shashtri mother shares in speech at bageshwar dham

मुझे पता है आपके मन में...PM मोदी ने निकाली धीरेंद्र शास्त्री के मां के नाम की पर्ची,क्या बोले?

  • PM Modi Bageshwar Dham:पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उन्होंने आज धीरेंद्र शास्त्री की मां के नाम की पर्ची निकाली।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरSun, 23 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
मुझे पता है आपके मन में...PM मोदी ने निकाली धीरेंद्र शास्त्री के मां के नाम की पर्ची,क्या बोले?

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज इसी कड़ी में उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उन्होंने आज धीरेंद्र शास्त्री की मां के नाम की पर्ची निकाली। मां से हुई मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि आपके मन में क्या चल रहा है? मोदी ने आज यह भी ऐलान किया कि कैंसर के खिलाफ सरकार अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर भी खोले जाएंगे।

पीएम मोदी ने निकाली धीरेंद्र शास्त्री के मां की नाम की पर्ची

पीएम ने अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात की चर्चा की। मोदी ने बताया कि मैंने आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी मां से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों की मुलाकात के दौरान आज मोदी ने भी उनके मां के नाम की पर्ची निकाली। हंसी मजाक के लहजे में पीएम ने बताया कि मैंने धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा कि मेरे पास आपके नाम की पर्ची है। मुझे पता है कि आपके मन में क्या है। आप अपने बेटे की शादी करना चाहती हैं। ऐसे कई मौके आए जब खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह चुके हैं कि उनकी मां उनकी शादी को लेकर परेशान रहती हैं। मोदी ने आज धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया।

हमारे ब्याह में भले न आएं पर...

धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपने संबोधन में पर्ची वाली बात की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि आज पीएम मोदी ने मेरे मां के नाम की पर्ची खोल दी। मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि आपके मन में क्या है। आप अपने बेटे की शादी को लेकर चिंतित हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोदी से अपील की कि आप भले हमारे ब्याह में न आइए पर इस कैंसर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर पहुंचिएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर अस्पताल का एक वार्ड पीएम की मां के नाम पर होगा।

बागेश्वर धाम में भजन,भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि,अब यहां बागेश्वर धाम में भजन,भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें