Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh rewa road accident hywa rashed 4 bike riders today full details

रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की हाइवा ने ले ली जान

  • रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी से लोडेड हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रीवाTue, 18 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की हाइवा ने ले ली जान

रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी से लोडेड हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे घर में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक में सवार होकर पांच लोग अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मिट्टी से लोड हाइवा ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मौके पर ही एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची है और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया। मरने वालों में जेरूका निवासी शिव बहादुर साकेत,आशीष साकेत,सागर साकेत और आशिक साकेत शामिल हैं।

घटना को लेकर चोरहटा थाना प्रभारी चोरहटा आशीष मिश्र ने बताया कि घटना में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि एक युवक घायल हुआ है। इसका संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक सभी जेरूका गांव के है इसमें चार एक ही परिवार के है जबकि एक युवक पड़ोसी है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। इनका आरोप है कि अवैध उत्खन के चलते सड़क में डफर तेज रफ्तार में दौड़ते ही जिससे यह दुर्घटना हुई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन का अमला स्थानीय लोगों को समझाइश देने में जुटा हुआ है,लेकिन स्थानीय मानने के लिए तैयार नहीं है। वह मौके पर ही एफ आई आर दर्ज करने के साथ ही डंफर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- शादाब सिद्दीकी, रीवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें