Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dhirendra shastri gave reply to avimukteshwaranand moksha statement

धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करा देते हैं; अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने क्या दिया जवाब

महाकुंभ के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है। इसके जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिना नाम लिए तल्ख लहजे में कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो। इसपर बागेश्वर धाम सरकार ने जवाब दिया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालWed, 12 Feb 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करा देते हैं; अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने क्या दिया जवाब

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है। इसके जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिना नाम लिए तल्ख लहजे में कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो। इसपर बागेश्वर धाम सरकार ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि वो महापुरुष हैं। हमारी संस्कृति और धर्म के वो आचार्य हैं तो मैं उनको प्रत्युत्तर नहीं दे सकता।

बागेश्वर धाम सरकार ने क्या जवाब दिया

एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं, हमारी संस्कृति और सनातन के वह आचार्य हैं तो उनको हम कोई प्रत्युत्तर नहीं दे सकते। हम तो बालक हैं और बालक को क्या प्रत्युत्तर देना चाहिए। हम तो बालक हैं वो तो महापुरुष हैं। हमारा उत्तर देना बहुत उचित नहीं होगा। उनकी जो भी वाणी निकल रही है तो महापुरुष के अपने-अपने विचार होते हैं। जिसकी जैसी विचारधारा हो, वो उस भाव से ही प्रस्तुतिकरण करता है। हमारे भाव को वो समझ नहीं पाए होंगे, हमें लगता है। मरने वालों पर कोई आलोचना करेगा। कभी कोई शव की निंदा करेगा, मरने वालों की आलोचना करेगा, इतना छोटा-मोटा विवेक तो हम भी रखते हैं। वो आचार्य हैं तो उनको हम कोई जवाब तो नहीं देंगे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी। जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसे लेकर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा था कि सभी को मरना है। कोई यहां हमेशा के लिए नहीं आया। ये महाप्रयाग है। एक दिन सभी को मृत्यु आनी है। पर अगर कोई गंगा किनारे मरेगो तो वह मरेगा नहीं, मोक्ष पाएगा। इसपर पलटवार करते हुए अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो। अगर वह तैयार हों तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष कराने को तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें