Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dhirendra krishna shastri talk with little girl goes viral kid says ap bahut bak bak karte ho

आप बहुत बक-बक करते हो; जब छोटी बच्ची ने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बोलती बंद, जोर-जोर से हंसने लगे बाबा

देश के जाने-माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक छोटी बच्ची से बात की। तेज तर्रार बच्ची ने उनकी बोलती बंद कर दी। बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी थी जिससे धीरेंद्र शास्त्री बात कर रहे थे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भोपालWed, 12 Feb 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
आप बहुत बक-बक करते हो; जब छोटी बच्ची ने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बोलती बंद, जोर-जोर से हंसने लगे बाबा

देश के जाने-माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक छोटी बच्ची से बात की। तेज तर्रार बच्ची ने उनकी बोलती बंद कर दी। बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी थी जिससे धीरेंद्र शास्त्री बात कर रहे थे। इसी दौरान वह कहती है- आप बहुत बक-बक करते हो। यह सुनकर बाबा बागेश्वर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। पास बैठे अन्य लोग भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं। दोनों की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या है

वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी है, जिससे बागेश्वर धाम सरकार बात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं- झूठ मत बोलो तुम, इसपर बच्ची कहती है आप भी तो बोलते हो। इसके बाद बच्ची कहती है आपको पहली बार नहीं देखे थे आपको, इसपर बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं पहले कब देखा था। बच्ची कहती है जब जय श्री राम कहा था तब नहीं देखा था, तो धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं नहीं देखा हमने लो हमारी मर्जी। बच्ची कहती है तो मेरी मर्जी। शास्त्री कहते हैं तो हमारी भी तो मर्जी होती है। इसके बाद बच्ची कहती है, आप बहुत बक-बक करते हो। यह सुनकर वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उनके आस-पास मौजूद लोग भी ठहाके लगाते हैं। फिर धीरेंद्र शास्त्री पूछते हैं कि भई किसकी बिटिया है ये, बुलाओ जरा। इसका जवाब भी बच्ची देते हुए कहती है कि विशाल की बिटिया हैं हम।

महाकुंभ का है वीडियो

वायरल वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ में तीन दिवसीय कथा के दौरान का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी बच्ची की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बच्चे मन के सच्चे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्ची का कॉन्फिडेंस लेवल तो देखो।' वहीं बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता का नाम विशाल शर्मा है जो बद्रीनाम धाम के महाराज से मिलने आए थे। इसी दौरान बच्ची और बागेश्वर धाम महाराज के बीच बातचीत हुई जो वायरल हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें