Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bhopal school bus catches fire late evening with blast no casualities reported

भोपाल में देर शाम धमाके के साथ जलकर खाक हो गई स्कूल बस, हादसा या साजिश? पता लगा रही पुलिस

  • भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में पहले धमाका हुआ और फिर पूरी बस आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बस पार्किंग में खड़ी थी और उस वक्त उसके अंदर कोई मौजूद नहीं था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपालTue, 25 Feb 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल में देर शाम धमाके के साथ जलकर खाक हो गई स्कूल बस, हादसा या साजिश? पता लगा रही पुलिस

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में पहले धमाका हुआ और फिर पूरी बस आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बस पार्किंग में खड़ी थी और उस वक्त उसके अंदर कोई मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस शारदा विद्या मंदिर स्कूल की है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। बस में आग कैसे लगी, धमाका कैसे हुआ,इसपर पुलिस तफ्तीश कर रही है।

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में बीती शाम स्कूल बस में लगी आग के बाद आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में हैं। स्कूल में बम की धमकी आए दिन लोगों को परेशान कर रही है,उस बीच बस में धमाके के साथ भयंकर आग लगने का यह वाक्या लोगों को डरा रहा है। हालांकि बस में आग लगने के पीछे की साजिश का पता तो नहीं चला है, पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।

बस एक प्राइवेट स्कूल शारदा विद्या मंदिर की बताई गई है। स्कूल देर शाम अपने पार्किंग स्थल में खड़ी थी। उस वक्त कोई भी आसपास नहीं था। आग की तेज लपटों को देखने के बाद वहां लोगों का जमवाड़ा लगा। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने भी किसी साजिश की आशंका जाहिर की है। भोपाल पुलिस साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें