Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Bhopal moti nagar encroachment drive today police forces and fire brigade on site know full details

भोपाल के मोतीनगर में अतिक्रमण पर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, कई घर और दुकानें जमींदोज

  • भोपाल के मोतीनगर में अतिक्रमण पर आज मोहन सरकार का बुलडोजर चल रहा है। सैकड़ों घर और दुकानें पर कार्रवाई हो रही है। मोतीनगर के इस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपालSun, 9 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल के मोतीनगर में अतिक्रमण पर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, कई घर और दुकानें जमींदोज

भोपाल में आज अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रदेश की राजधानी के मोतीनगर इलाके में अब तक सैकड़ों घर और दुकानें को पीले पंजे ने जमींदोज कर दिया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है। पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए निगम टीम पहुंची थी,लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई में करीब 450 लोगों को यहां से हटाया जाना है।

मोतीनगर में प्रशासन का पंजा

मोतीनगर में आज घरों और दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए फुल तैयारी करके आया है। पुलिस प्रशासन के साथ हथियारबंद जवान और फायर ब्रिगेड भी मौजूद है। मोतीनगर का इस इलाके में धर्म विशेष के लोगों की संख्या ज्यादा है। जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, अपने मकानों और घरों को नहीं छोड़ा, उन्हें प्रशासन की मदद से हटाया जा रहा है। इसके लिए पूरा इलाका छावनी में बदल गया है।

बुलडोजर ऐक्शन का विरोध करने पर कांग्रेस नेता नजरबंद

अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध वहां के लोगों के अलावा कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भी कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। बताया गया है कि यह सरकारी जमीन थी जिसपर लोगों ने अपने घर और दुकानें बनाई थीं, जिसे अब तोड़ा जा रहा है। जो बेघर हुए हैं, उन्हें विस्थापित कर कहां भेजा जाएगा या कोई नया आवास मिलेगा, इसपर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें