Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राKedarnath Yatra 2025 Safety Travel Tips To follow when Travelling To Kedarnath Temple

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ जाने वाले अपनाएं ये टिप्स, सुरक्षित होगी यात्रा

उत्तराखंड के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच में स्थित केदारनाथ मंदिर के द्वार 2 मई से खुलने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इस पवित्र मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो सुरक्षित ट्रिप के लिए कुछ ट्रैवल टिप्स को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ जाने वाले अपनाएं ये टिप्स, सुरक्षित होगी यात्रा

भोलेनाथ के कई मंदिर हैं और भक्तों में सभी के लिए अलग आस्था है। उत्तराखंड का फेमस केदारनाथ धाम शिवभक्तों के लिए एक पवित्र जगह है। केदारनाथ मंदिर हिमालय की ऊंचाइयों पर स्थित है, जहां सर्दियों के समय भारी बर्फबारी होती है। बर्फबारी के चलते वहां जाने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं इसलिए सर्दियों की शुरुआत से पहले हर साल मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। और मई महीने में कपाट फिर से खुलते हैं। इस साल 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुल जाएंगे। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए हर साल लगभग हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस साल अगर आप भी केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो सुरक्षित यात्रा के लिए यहां दिए ट्रैवल टिप्स को अपनाएं।

1) पहले से करें तैयारी

केदारनाथ का ट्रैक 16 किलोमीटर का है और इसकी यात्रा शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से थका देने वाली होती है। इसलिए हर किसी को केदारनाथ यात्रा से कम से कम एक महीने पहले हर किसी को तैयार शुरू कर देनी चाहिए। केदारनाथ मंदिर तक सुरक्षित यात्रा के लिए तेज चलना, हल्की जॉगिंग और सांस लेने की एक्सरसाइज ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मुश्किल ट्रेक के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

2) स्नैक्स साथ रखें

मंदिर तक का रास्ता लंबा और मुश्किल होता है। ऐसे में शारीरिक रूप से थकना कॉमन है। इसलिए अपने स्वास्थ्य और एनर्जी को बनाए रखने के लिए, सूखा खाना, मूंगफली, खजूर, चॉकलेट और एनर्जी बार जैसे हल्के स्नैक्स खुद के साथ रखें।

3) पहले से करें बुकिंग

केदारनाथ में यात्रियों के लिए ठहरने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं। हालांकि, चार धाम यात्रा के दौरान यात्री ज्यादा होने की वजह से रूम फुल हो सकते हैं इसलिए पहले से बुकिंग करना न भूलें।

4) आदतों का रखें ध्यान

गढ़वाल हिमालय और आस-पास के नजारों की खूबसूरती के कारण आप केदारनाथ की अपनी यात्रा के दौरान लगभग हर मिनट कई ऐसे नजारों को देखेंगे जिन्हें देखते ही तस्वीरें लेने का दिल होगा। हालांकि, यहां पर स्थानीय लोगों की तस्वीरें लेने से पहले हमेशा उनसे पूछें। इसके अलावा प्लास्टिक की पानी की बोतल या फिर खाने पीने चीजों के खाली पैकेट कहीं भी न फेकें। कूड़ेदान न होने पर इन्हें अपने पास ही रखें।

5) साथ रखें जरूरत की चीजें

केदारनाथ यात्रा के दौरान आपको स्वेटर, जैकेट, थर्मल, जूते, दस्ताने, आईडी कार्ड, रेनकोट, सनस्क्रीन और पावर बैंक जैसी जरूरी चीजों को साथ रखें। बैटरी से चलने वाली टॉर्च भी काम आ सकती है।

ये भी पढ़ें:केदारनाथ जाएं तो आसपास की इन 5 जगहों की कर आएं सैर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें