Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राBeautiful places for first valentine Day celebration

पार्टनर के साथ पहले वैलेंटाइन को बनाएं खास, इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

  • पहले वैलेंटाइन डे को खास बनाना है तो आप पार्टनर के साथ घूमने फिरने की किसी अच्छी जगह पर चले जाएं। यहां हम घूमने की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आपका पहला वैलेंटाइन डे यादगार बन जाएगा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
पार्टनर के साथ पहले वैलेंटाइन को बनाएं खास, इन जगहों पर जाने का बनाएं प्लान

फरवरी का महीना शुरू हो गया है और 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत भी हो जाएगी। इस हफ्ते की शुरुआत रोज डे से होती है और वैलेंटाइन डे के दिन प्यार का हफ्ता खत्म हो जाता है। लवर्स को इस वीक का इंतजार बेसब्री से रहता है। इस हफ्ते के दौरान वह एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने के लिए बहुत कुछ करते हैं। लेकिन अगर आपके पार्टनर के साथ ये पहला वैलेंटाइन डे है तो ये सबसे खास होना चाहिए। वैसे तो कई तरीकों से दिन को खास बनाया जा सकता है। लेकिन ट्रैवल प्लान दिन को खास और यादगार बना सकता है। यहां जानिए पहले वैलेंटाइन सेलिब्रेशन के लिए किन जगहों पर जा सकते हैं।

ऊटी

कोयंबटूर से 80 किलोमीटर दूर स्थित ऊटी घूमने के लिए बेस्ट है। बेहतरीन मौसम, चाय बागान के आकर्षक नजारा आपका मन मोह लेगा। इस जगह को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। ये बेहद फेमस पर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। इस रोमांटिक हिल स्टेशन पर आप पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

शिमला

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो पहले वैलेंटाइन पर शिमला जा सकते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ इसे एक रोमांटिक जगह बनाते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन मॉल रोड पर घूमें या जाखू मंदिर जा सकते हैं। ये जगह दिल्ली के पास है इसलिए दो दिन की छुट्टी में आप यहां से घूम कर लौट सकते हैं।

ऋषिकेश

शांत जगह पर पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना है तो ऋषिकेश एकदम सही जगह है। यह शहर गंगा नदी पर स्थित है जहां से आप सुंदर पहाड़ और बहती गंगा नदी के खूबसूरत नजारे को एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर घाटों के किनारे रोमांटिक सैर पर जाएं और सुबह जल्दी उठकर आप पार्टनर के साथ योग प्रेक्टिस भी कर सकते हैं।

जैसलमेर

रेगिस्तान के अद्भुत नजारे को देखना चाहते हैं तो जैसलमेर जाएं। इस जगह को गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। पहले वैलेंटाइन को खास और यादगार बनाने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन वीक में दिल्ली के पास इन रोमांटिक जगहों को घूमने का बनाएं प्लान
ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन वीक में घूमने के लिए देखें दिल्ली की जगह, डेटिंग के लिए हैं बेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें