Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपValentines Day 2025 top romantic wishes Shayari quotes sms in Hindi to share with Partner

वेलेंटाइंस डे पर अपने प्यार को भेजें ये 15+ रोमांटिक शायरियां, खास अंदाज में बयां करें हाल-ए-दिल

  • वेलेंटाइंस डे पर अपने पार्टनर से अपने दिल की बात थोड़े शायराना अंदाज में कहें। आपके हाल-ए-दिल को बयां करने के लिए इन चुनिंदा रोमांटिक शायरियों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करें।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
वेलेंटाइंस डे पर अपने प्यार को भेजें ये 15+ रोमांटिक शायरियां, खास अंदाज में बयां करें हाल-ए-दिल

फरवरी का दूसरा हफ्ता प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही खास होता है। 7 तारीख से शुरू हुआ प्यार का खुमार, 14 तारीख को 'वेलेंटाइंस डे' के साथ परवान चढ़ जाता है। प्यार को समर्पित यह दिन कपल्स के लिए किसी दिवाली से कम नहीं। वो अपना प्यार, अपने दिल के जज्बात कई तरीकों से अपने पार्टनर के आगे बयां करते हैं। कोई बहुत सोच समझकर गिफ्ट प्लान करता है, तो कोई अपने दिल की बात किसी और तरीके से जाहिर करता है। खैर अब प्यार जाहिर करने के तरीके कई हो सकते हैं लेकिन शब्दों से ज्यादा ताकतवर शायद ही कुछ और हो। अपने दिल के जज्बातों को शब्दों में पिरो कर अपने पार्टनर के आगे रख दीजिए, यकीन मानिए उनके लिए इससे बेहतर वेलेंटाइन हो ही नहीं सकता। आपके इन्हीं जज्बातों को शब्द देने के लिए यहां कुछ प्यार भरी रोमांटिक शायरियां दी गई हैं, जो आप दोनों के प्यार को और भी गहरा कर देंगी।

1) शब्द मेरे, लेकिन ज़िक्र तुम्हारा होता है

यादें मेरी, लेकिन उन पर पहरा तुम्हारा होता है

आँखें मेरी, लेकिन चेहरा इनमें तुम्हारा होता है

बस इतना कह दो कि तुम्हारे दिल पर हक़ सिर्फ हमारा होता है

Happy valentine's day my love!

2) मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,

मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

वही मेरी जान हो तुम!

Happy valentine's day jaan!

3) मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस इतना समझ लो, लफ्ज़ कम और मोहब्बत है बेइंतहा!

Happy Valentine’s Day!

4) गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

Happy valentine's day my love!

5) आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

होंठों से कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का

तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Happy valentine's day my special one!

6) करनी है खुदा से एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

Happy Valentine Day Love!

7) तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे,

लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,

फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,

तुमको उलझा कर कुछ सवालों में,

तुम्हें जी भर के देख लिया…

तुम्हारी मोहब्बत को पाकर,

मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया...

Happy Valentine's day jaan!

8) तेरी धड़कन में बसी है मेरी सारी दुनिया,

तू है मेरी हंसी और मेरी मुस्कान का कारण,

वैलेंटाइन डे पर तुमसे यही दुआ है,

हमेशा साथ रहो, रहे हमारा प्यार मजबूत और सच्चा।

Happy valentine's day!

9) हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की

प्यार तो चीज़ है बस एहसास की

पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता

लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।

Happy valentine's day love!

10) एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,

एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,

एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,

मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

Happy Valentine's Day jaan!

11) कागज भी हमारे पास है,

कलम भी हमारे पास है,

लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,

ये दिल तो आपके पास है।

Happy Valentine's day my special one!

12) अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं

अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर!

13) आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत

दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत

कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी

क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

Happy Valentine's Day jaan!

14) अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

Happy Valentine Day!

15) लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करते हैं

वो एक चांद का टुकड़ा है

पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं

चांद उसका एक टुकड़ा है

Happy Valentines Day!

16) तुम्हारे साथ रहते-रहते

तुम्हारी चाहत सी हो गई है

तुमसे बात करते-करते

तुम्हारी आदत सी हो गई है

एक पल ना मिले तो बेचैनी सी लगती है

दोस्ती निभाते-निभाते

तुमसे मोहब्बत सी हो गई।

Happy Valentines Day!

17) कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,

अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,

ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!

Love You My Dear Valentine!

18) बयां करने में एक उम्र लग सकती है

मैंने इस कदर मुहब्बत की है तुमसे!

Happy Valentines Day!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें