Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmaha shivratri 2025 top 10 best wishes quotes greeting shubhkamnaye to share with loved ones for lord shiva blessings

Maha Shivaratri Wishes: महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों को भेजें भक्ति में डूबे ये टॉप 10 शुभकामना संदेश

  • Maha Shivaratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग सभी शिव भक्तों को बधाई संदेश भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी भोलेबाबा और माता पार्वती का आशीर्वाद अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये टॉप 10 महाशिवरात्रि मैसेज और कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
Maha Shivaratri Wishes: महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों को भेजें भक्ति में डूबे ये टॉप 10 शुभकामना संदेश

Mahashivratri Wishes in Hindi: हिंदू धर्म के लोगों के लिए महाशिवरात्रि एक बहुत बड़ा त्यौहार है। यह एक ऐसा पर्व है जिसे भारत के कोने-कोने में भगवान शिव में आस्था रखने वाले लोग बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं। बता दें, महाशिवरात्रि को 'शिव की महान रात' भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग सभी शिव भक्तों को बधाई संदेश भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी भोलेबाबा और माता पार्वती का आशीर्वाद अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये टॉप 10 महाशिवरात्रि मैसेज और कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

1-शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,

शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,

शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,

शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

2-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

हैप्पी महाशिवरात्रि !

3-शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया।

ॐ नमः शिवाय!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

4-काल भी तुम और महाकाल भी तुम

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

5-एक पुष्प

एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

6-तन की जाने

मन की जाने

जाने चित की चोरी

उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

7-भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए,

शिव की महिमा आपको नई ऊंचाइयों तक ले जाए,

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

8-ना पूछो मुझसे मेरी पहचान

मैं तो भस्मधारी हूं

भस्म से होता जिनका श्रृंगार

मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

9-अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

जय महाकाल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

10-जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलाएगा,

जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।

जय भोलेनाथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें