Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपChanakya Niti five things husband and wife should not do together as it can impact their relationship negatively

पति-पत्नी साथ में कभी ना करें ये 5 काम, शादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं रहेगी बरकत और खुशहाली

आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी की कुछ गलत आदतें उनकी शादीशुदा जिंदगी को पूरी तरह तबाह कर सकती हैं। यहां ऐसी ही कुछ गलत आदतों का जिक्र किया गया है, जो पति पत्नी को कभी भी साथ में नहीं करनी चाहिए।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
पति-पत्नी साथ में कभी ना करें ये 5 काम, शादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं रहेगी बरकत और खुशहाली

शादी जीवन के सबसे अहम फैसलों में से एक है। हमारा आधे से ज्यादा जीवन हमारे इसी फैसले से प्रभावित होता है। जहां एक खुशहाल शादीशुदा जीवन, लाइफ को और भी ज्यादा आसान और सुंदर बना देता है तो वहीं एक खराब रिश्ते का होना पूरी लाइफ को तबाह कर देता है। अब मैरिड लाइफ अच्छी बनी रहे इसकी जिम्मेदार पति और पत्नी दोनों की होती है। यदि दोनों मिलकर रिश्ते में बराबर के एफर्ट ना डालें, तो रिश्ता टूटने में जरा भी देर नहीं लगती। महान कूटनीतिक आचार्य चाणक्य ने भी नीति में शादीशुदा जीवन पर बहुत कुछ लिखा है। उन्होंने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनकी अनदेखी करने वाले पति-पत्नी कभी भी खुश नहीं रहते। आचार्य के अनुसार जो पति-पत्नी अक्सर ये काम करते हैं, उनका रिश्ता टूटने तक की कगार पर आ सकता है।

हर समय गुस्सा करते रहने की आदत

इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका गुस्सा ही है। जिस इंसान का अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं होता, वो जीवन में कई मौके और यहां तक कि कई रिश्ते भी गंवा बैठता है। आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि आप अपने पति या पत्नी पर अक्सर गुस्सा करते रहते हैं, तो ये आदत दीमक की तरह आपके रिश्ते को खोखला बना देती है। भले ही आपके पार्टनर उस वक्त उतनी सख्त प्रतिक्रिया ना दें लेकिन धीरे-धीरे आपके गुस्से की आग उनके प्यार को जलाकर राख कर देगी।

एक दूसरे को ना सम्मान ना देना

किसी भी रिश्ते में सम्मान का होना बहुत जरूरी है। खासतौर से पति-पत्नी का रिश्ता तो सम्मान की नींव पर ही टिका होता है। ऐसे में जो पति-पत्नी एक दूसरे को सम्मान तक नहीं देते, उनका रिश्ता कभी भी खुशहाल और लंबा नहीं चलता। आचार्य चाणक्य के अनुसार शादीशुदा रिश्ते की भी एक मर्यादा होती है, जिसमें एक दूसरे का सम्मान होना बहुत जरूरी होता है। बिना इसके कोई भी रिश्ता लंबा और खुशहाल नहीं हो सकता।

एक दूसरे से बातें छिपाना

किसी भी रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी का होना बहुत जरूरी है। यदि आप अपने पार्टनर से चीजें छिपा रहे हैं, तो कल जब वो उनके सामने आएंगी तो आपके रिश्ते पर इसका बहुत बुरा असर भी हो सकता है। रिश्ते को लंबा और खुशहाल बनाए रखना है, तो ऐसे काम करने से बचें जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ साझा ही ना कर सकें। आचार्य चाणक्य के अनुसार जो पति पत्नी अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे से चीजें छिपाना शुरू कर देते हैं, वो अपने शादीशुदा जीवन को अपने हाथों से तबाह करने का काम करते हैं।

फालतू की चीजों पर खर्च करना

खुशहाल मैरिड लाइफ के लिए प्यार के साथ-साथ फाइनेंस का सही मैनेजमेंट भी जरूरी है। यदि पैसों का मैनेजमेंट सही ना हो तो अच्छी-भली मैरिड लाइफ में लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी को अपने खर्चों को ले कर बहुत सावधान रहना चाहिए। घर की आर्थिक स्थिति यदि खराब होती है तो उसका सीधा असर आपकी शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ सकता है।

झूठ बोलने की बुरी लत

एक छोटा सा झूठ भी किसी रिश्ते को खत्म करने के लिए काफी होता है। खासतौर से पति-पत्नी का रिश्ता तो इतना नाजुक होता है कि एक झूठ भी इस रिश्ते की बुनियाद को हिलाने की ताकत रखता है। इसलिए जितना हो सके अपने पार्टनर के सामने हमेशा सच्चाई ही रखें। भले ही आपको लगे कि सच बोलना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन यकीन मानिए यह झूठ बोलने से कई गुना बेहतर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें