Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपanti valentine day 2025 week latest happy flirting day 2025 wishes funny whatsapp shayari messages and quotes in hindi

Flirting Day 2025 Wishes: फ्लर्ट डे पर अपनी क्रश को भेजें ये टॉप 10 फनी मैसेज, शायरी सुनकर हो जाएंगी इंप्रेस

Flirting Day 2025 Messages: एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन फ्लर्ट डे मनाया जाता है। कहते हैं प्यार की शुरुआत हंसी-मजाक से ही होती है। अगर आप भी इस वीक नए लोगों से मिलकर नए रिश्ते बनाना चाहते हैं, तो ये फनी फ्लर्ट डे मैसेज, विशेज और शायरी कोट्स आपके काम आ सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
Flirting Day 2025 Wishes: फ्लर्ट डे पर अपनी क्रश को भेजें ये टॉप 10 फनी मैसेज, शायरी सुनकर हो जाएंगी इंप्रेस

Anti Valentine Day 2025 : 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाने के बाद 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) मनाया जाता है। इस वीक को मनाने का मकसद, प्यार में हारे लोगों को एक नई शुरुआत करने का मौका देना होता है। बता दें, इस हफ्ते के चौथे दिन फ्लर्ट डे मनाया जाता है। कहते हैं प्यार की शुरुआत हंसी-मजाक से ही होती है। अगर आप भी इस वीक नए लोगों से मिलकर नए रिश्ते बनाना चाहते हैं, तो ये फनी फ्लर्ट डे मैसेज, विशेज और शायरी कोट्स आपके काम आ सकते हैं।

1-आज मौसम में अजीब सी बात है,

बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,

जी चाहता है चुरा लूं आप को आपसे,

पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.

हैप्पी फ्लर्टिंग डे

2-मेरी यादों में तुम हो या मुझमें ही तुम हो,

मेरे ख्यालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो,

दिल मेरा धडक के पूछे बार-बार एक ही बात,

मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो.

हैप्पी फ्लर्ट डे

3-मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं,

सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन

धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है.

हैप्पी फ्लर्ट डे

4-डूब के तेरी आंखों में पल भर के लिए,

हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

हैप्पी फ्लर्ट डे

5-आंखो की चमक पलकों की शान हो तुम,

चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,

फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम.

हैप्पी फ्लर्टिंग डे

6-छोटी-मोटी बातों पर भी नखरे दिखाती है,

कुछ इस तरह वो हमसे इश्क फरमाती है.

हैप्पी फ्लर्ट डे

7-सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,

खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.

हैप्पी फ्लर्टिंग डे

8-मुझे खोना नहीं पसंद,

लेकिन अगर तुम मेरा दिल चुरा लो तो मुझे खुशी होगी.

हैप्पी फ्लर्ट डे

9-तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है

जब तेरे चेहरे पर जुल्फों का पहरा होता है.

हैप्पी फ्लर्ट डे

10-करनी है खुदा से दुआ कि,

तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,

जिंदगी में मिले सिर्फ तू,

या फिर जिंदगी न मिले।

हैप्पी फ्लर्ट डे.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें