ब्रेड और दूध से बस 10 मिनट में बनाएं दानेदार बर्फी, स्वाद के आगे फेल है मावे वाली मिठाई

Bread and Milk Barfi: कुछ मीठा खाने का मन है तो आप ब्रेड और दूध से फटाफट ये टेस्टी बर्फी बनाकर तैयार कर सकती हैं। ये खाने में इतनी टेस्टी लगती है कि इसके आगे आप मावे वाली मिठाई का स्वाद भी भूल जाएंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेड और दूध से बस 10 मिनट में बनाएं दानेदार बर्फी, स्वाद के आगे फेल है मावे वाली मिठाई

बच्चों हों या बड़े, मीठा खाना भला किसे पसंद नहीं होता। अब मुंह मीठा करने के लिए जरूरी तो नहीं कि किसी त्यौहार या खास मौके का इंतजार किया ही जाए। बस जब भी मन करे, एक छोटा सा पीस तो खा ही लेना चाहिए। घर पर कुछ मीठा बनाने की सोचते हैं तो अक्सर दो तीन चीजें जैसे हलवा या खीर ही दिमाग में आते हैं। बाकी मिठाइयां तो बनने में ही घंटों ले लेती हैं। तो बस आज आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए हम आपके साथ ऐसी रेसिपी शेयर कर रहे हैं जो शायद ही आपने पहले कभी खाई हो। इसके लिए आपको बस ब्रेड और दूध के जरूरत होगी और आप फटाफट बड़ी ही टेस्टी बर्फी बनाकर तैयार कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं ब्रेड से बनी स्वादिष्ट बर्फी ही रेसिपी-

ब्रेड बर्फी बनाने की सामग्री

ब्रेड से टेस्टी बर्फी बनाने के लिए आपको सिर्फ दो-चार चीजों की ही जरूरत होगी। इसके लिए आपको 4 ब्रेड की स्लाइसेज, लगभग डेढ़ कप मलाईदार दूध या फिर आप दो कप बिना मलाई वाला दूध भी ले सकती हैं। इसके अलावा आपको एक तिहाई कप चीनी, एक चम्मच देसी घी, आधा चम्मच इलायची पाउडर और अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स चाहिए होंगे। बस इन्हीं चीजों से आप फटाफट ब्रेड की बर्फी बना लेंगी।

ऐसे बनाएं दूध और ब्रेड की बर्फी

स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली बर्फी को बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें और फिर उन्हें मिक्सर में पीसकर एक फाइन पाउडर बनाकर तैयार कर लें। अब गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें दूध डालें। दूध को तेज आंच पर चलाते हुए पका लें। आपको इस दूध को तबतक पकाना है, जबतक ये रबड़ीदार ना हो जाए। जब दूध अपनी मात्रा का कुल एक चौथाई बच जाए, तो उसमें ब्रेड का पाउडर एड कर दें। इस दौरान गैस की फ्लेम को लो की रखें। आप बर्फी में खुशबू और फ्लेवर के लिए इलायची पाउडर भी एड कर सकती हैं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। जैसे ही दूध और ब्रेड आपस में अच्छी तरह बाइंड हो जाए, तो उस स्टेज पर इसमें चीनी एड कर दें।

सभी चीजों के आपस में अच्छी तरह मिक्स करते रहें। जैसे-जैसे चीनी पिघलने लगेगी, इस मिक्सचर का रंग और टेक्सचर कुछ-कुछ हलवे की तरह दिखाई देने लगेगा। इस दौरान इसमें दो चम्मच देसी घी मिलाएं। धीमी आंच पर इन सभी चीजों को चलाते हुए लगभग 4 से 5 मिनट के लिए पकाएं। जब मिक्सचर में देसी घी अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो जाए और इसका टेक्सचर दानेदार हो जाए, तब गैस को बंद कर दें। अब किसी बर्तन में घी लगाएं और इस मिक्सचर को उसमें डालें। थोड़ी देर ठंडा होने दें, फिर उसके बाद इसे बर्फी की शेप में कट कर लें। आप अपने मनपसंद ड्राई फ्रूट्स से इसे गार्निश कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें