Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीHow To Make Mushroom Toast Easy Evening Snacks Recipe

शाम की भूख शांत करने के लिए झटपट बनाएं मलाईदार मशरूम टोस्ट, सबको भाएगा स्वाद

  • Mushroom Toast: शाम को जब भूख लगे तो समझ नहीं आता कि क्या बनाएं। ऐसे में आप फटाफट मशरूम टोस्ट बना सकते हैं। यहां देखिए रेसिपी-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on
शाम की भूख शांत करने के लिए झटपट बनाएं मलाईदार मशरूम टोस्ट, सबको भाएगा स्वाद

शाम के समय कुछ टेस्टी खाने की क्रेविंग भी होती है और भूख भी जोरों की लगती है। ऐसे में क्या खाया जाए इसे लेकर कंफ्यूजन रहती है। अगर आप कुछ हेल्दी फूड खाना चाहते हैं तो मशरूम टोस्ट खा सकते हैं। इसका स्वाद काफी बढ़िया होता है और मशरूम टोस्ट बनाना भी काफी आसान होता है। वहीं मशरूम भी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसे में आप बच्चों को भी इसे खिला सकते हैं। आप बच्चों के टिफिन में भी इसे दे सकते हैं। यहां देखिए मशरूम टोस्ट कैसे बना सकते हैं। 

मशरूम टोस्ट बनाने के लिए आपको चाहिए-

- 1 बड़ा चम्मच मक्खन

- 4-5 कलियां कटी हुई लहसुन

- 1 कटा हुआ प्याज

- 1 कप कटे हुए मशरूम

- 1 चम्मच चिली फ्लैक्स

- आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

- 1 चम्मच ऑरिगेनो

- नमक, स्वादानुसार

- 2 बड़े चम्मच ओट्स पाउडरल या मैदा 

- 1 कप दूध

- 1 छोटा क्यूब कसा हुआ चीज

- फ्रेश धनिया बारीक कटा हुआ

- ब्राउन ब्रेड

कैसे बनाएं मशरूम टोस्ट

मशरूम टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसे साफ करने के लिए मैदा का इस्तेमाल करें। फिर पैन में बटर डालें और जब ये पिघल जाए तो इसमें कटा हुआ लहसुन और बारीक कटा प्याज इसमें डालें। इसे अच्छी तरह से मक्खन में भून लें। जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसमें मशरूम डालें और कुछ देर के लिए पकने दें। फिर इसमें नमक, चिली फ्लैक्स, ऑरिगेनो और काली मिर्च का पाउडर डालें। अच्छी तरह से मिक्स करें फिर इसमें ओट्स पाउडर या मैदा, दूध और चीज मिलाएं। इसमें कद्दूस की हुई चीज डालें। मिक्स को एक तरफ रखें और ब्रेड को टोस्ट करें। इसके लिए ब्रेड पर बटर लगाएं और इसे टोस्ट करें। अब टोस्ट पर मशरूम की फिलिंग को फैलाएं और चीज स्प्रेड करके खाएं।

ये भी पढ़ें:नाश्ते के लिए अलग-अलग तरह से बनाएं सैंडविच, जरूर ट्राई करें ये 3 रेसिपीज
ये भी पढ़ें:नाश्ते में फटाफट बनाएं चीज कॉर्न सैंडविच, खाकर चाटेंगे उंगलियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें