Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रेसिपीbitter gourd easy recipe which almost tastes like bharwa karela learn how to make

भरवां करेला बनाना लगता है झंझटी तो सीखें फटाफट रेसिपी, मिलेगा वही स्वाद

  • भरवां करेला पसंद और बनाने में झंझट लगता है तो यहां एक आसान रेसिपी सीख सकते हैं। इसमें भरवां वाला मसाला पड़ेगा, स्वाद भी वैसा होगा पर बनाने में उतना समय नहीं लगेगा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
भरवां करेला बनाना लगता है झंझटी तो सीखें फटाफट रेसिपी, मिलेगा वही स्वाद

करेला देखकर सभी बचपन में भले नाक-भौं सिकोड़ें लेकिन बड़े होने पर अक्सर यह लोगों का फेवरिट बन जाता है। करेले को कई तरह से बनाया जाता है पर ज्यादातर लोग भरवां करेला पसंद करते हैं। इसे बनाने में टाइम ज्यादा लग सकता है इसलिए इसके स्वाद जैसा करेला आप झटपट यहां बताई गई विधि से बना सकते हैं।

सामग्री

करेला

प्याज

सरसों का तेल

हींग

जीरा

हल्दी

पिसी धनिया

भुना पिसा सौंफ

भुना पिसा जीरा

लाल मिर्च

अमचूर पाउडर

नमक

चीनी

विधि

करेले को अच्छी तरह धोकर कुछ देर नमक के पानी में रख दें। अब इसे छीलकर छोटे गोल-गोल टुकड़ों में काटकर बीज निकाल लें। अब करेले के बराबर मात्रा में प्याज काट लें। इसके बाद करेले और प्याज को एक साथ पानी में 2 मिनट उबाल लें।करेले सॉफ्ट हो जाएंगे तो गैस बंद कर लें और ठंडे होने के लिए रख दें।

अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें। इसमें हींग और जीरा डालें। थोड़ी सी हल्दी डालें। अब इसमें उबले हुए करेले और प्याज डालकर चलाएं। गैस की आंच मीडियम रखें। अब इसमें भुना और पिसा हुआ सौंफ-जीरा डालें। पिसा धनिया और लाल मिर्च डालें। नमक और थोड़ा सा पिसा अमचूर डालें। अब सब्जी को तेल में अच्छी तरह भूनना है। इसमें थोड़ी सी चीनी डालें (ऐच्छिक)। तेल की मात्रा करेले और प्याज को ध्यान में रखकर लें ताकि ये अच्छी तरह भुन जाए। आपका भरवां मसाले वाला करेला तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें