Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़जीवन मंत्रnever share these 3 things with colleagues or seniors in your workplace boundaries

ऑफिस में भूलकर भी शेयर ना करें ये 3 बातें, हो जाएगा नुकसान

Know Workplace boundaries: वर्कप्लेस या ऑफिस में रहते हैें तो अपने कलीग्स या सीनियर के साथ भूलकर भी इन 3 बातों को नहीं बताना चाहिए।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
ऑफिस में भूलकर भी शेयर ना करें ये 3 बातें, हो जाएगा नुकसान

काफी सारे लोगों को शिकायत होती है कि उनके ऑफिस में लोग एक दूसरे की चुगली और गॉसिप करते हैं। जिसका असर कई बार उनके करियर पर भी पड़ता है। अगर आप ऑफिस में होने वाली गॉसिप का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं और करियर में ग्रोथ चाहते हैं, तो भूलकर भी इन 3 बातों को कलीग्स या सीनियर के साथ शेयर ना करें।

ना शेयर करें अपनी पर्सनल प्रॉब्लम

पर्सनल रिलेशनशिप में, फाइनेंशियल या फिर करियर से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम्स को भूलकर भी अपने कलीग्स या फिर सीनियर्स के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसा करना सबसे बड़ी भूल है क्योंकि ज्यादातर काम करने वाली जगहों पर लोगों की किसी ना किसी कमजोरी का फायदा उठाकर हैरेस किया जाता है।

ना करें किसी की बुराई

अपने काम करने वाली जगह पर भूलकर भी किसी सीनियर, जूनियर या फिर कलीग्स की बुराई नहीं करनी चाहिए। ऑफिस में हो रही गॉसिप का हिस्सा भूलकर भी नहीं बनना चाहिए और ना हीं उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। हमेशा काम की जगह पर न्यूट्रल रहना चाहिए।

इस्तीफा देते वक्त ना करें संस्थान की बुराई

जब भी आप किसी संस्थान से इस्तीफा दे रहे हैं तो करियर की ग्रोथ के लिए भूलकर भी उस संस्थान या एचआर, सीनियर की बुराई लिखित में ना करें। ऐसा करने से करियर की ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ता है क्योंकि फ्यूचर में हो सकता है आपको वापस उसी काम की जगह पर आना पड़े। किसी भी तरह की खराब सिचुएशन से बचने के लिए भूलकर भी बुराई ना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें