Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen hacks know how to boil eggs in pressure cooker within 5 minutes cooker mein ande ubalne ke tips

कुकर में चावल-छोले ही नहीं आसानी से उबाले जा सकते है अंडे, बस फॉलो करें ये ईजी किचन टिप्स

Tips to boil eggs in pressure cooker: अगर आपको भी हार्ड-बॉयल अंडा तैयार करने में 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है तो ये किचन टिप्स आपका सुबह का काफी समय बचा सकते हैं। इस किचन टिप को फॉलो करने के बाद आप सिर्फ 5 मिनट में प्रेशर कुकर में अंडा उबालकर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
कुकर में चावल-छोले ही नहीं आसानी से उबाले जा सकते है अंडे, बस फॉलो करें ये ईजी किचन टिप्स

घर की महिलाएं अकसर समय बचाने और भोजन में स्वाद भरने के लिए किचन में रखें बाकी बर्तनों की जगह प्रेशर ककर का यूज करना ज्यादा पसंद करती हैं। प्रेशर कुकर में खाना ना सिर्फ टेस्टी बनता है बल्कि झटपट बनकर तैयार भी हो जाता है। आपने भी आज तक प्रेशर कुकर का यूज छोले, चने या चावल जैसी चीजें उबालने के लिए कई बार किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपने प्रेशर कुकर में सिर्फ 5 मिनट में अंडे भी उबाल सकते हैं। सुनकर कुछ लोग हैरानी में भी पड़ सकते हैं। लेकिन यह बात सच है। जी हां आप सिर्फ 5 मिनट में अपनी रसोई में रखें कुकर में हार्ड-बॉयल अंडा बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्ट किचन टिप के बारे में।

प्रेशर कुकर में अंडा उबालने का स्मार्ट किचन टिप

कुकर में अंडे उबालने का तरीका

अगर आप सुबह के समय अकसर नाश्ते में उबले हुए अंडे खाना पसंद करते हैं तो अब आपको उसके लिए 20 से 25 मिनट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप सिर्फ 5 मिनट में हार्ड-बॉयल अंडा बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस किचन टिप को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले जितने अंडे उबालने हैं, उन्हें प्रेशर कुकर में डालना है। इसके बाद कुकर में अंडे के डूबने जितना पानी डाल दें। इसके बाद प्रेशर कुकर में एक चम्मच नमक डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें। अब गैस जलाकर उसकी फ्लेम मीडियम पर रखें। प्रेशर कुकर के एक सीटी देने पर गैस बंद करके उसकी स्टीम खुद निकलने का इंतजार करें। जब आपको लगे कि कुकर की स्टीम निकल गई है तो कुकर से अंडे निकालकर उन्हें ठंडे पानी में डाल दें। इसके बाद अंड़ों को छीलना शुरू करें। इस किचन टिप्स को फॉलो करने से अंडे बिना फूटे जल्दी उबलकर तैयार हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें