Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनsimple one hairstyle that can change round square face look

बालों की ये एक स्टाइल से बदल जाएगा पूरा चेहरा, जानें कैसे करें फ्रंट पार्टीशन

Hairstyle According To Face Shape: चेहरे के शेप के हिसाब से जानें कौन सी हेयरस्टाइल फ्रंट से राउंड और चौकोर फेस पर अच्छी लगती है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
बालों की ये एक स्टाइल से बदल जाएगा पूरा चेहरा, जानें कैसे करें फ्रंट पार्टीशन

चेहरे की खूबसूरती बालों पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। खासतौर पर फोरहेड के पास आपके बाल किस पार्टीशन में और किस तरह से सेट हैं। इससे चेहरे का अट्रैक्शन बढ़ता है। खासतौर पर राउंड फेस वाले कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें बालों को किस पार्टीशन में सेट करना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लगता है कि बालों को सेंटर पार्टीशन करके सेट करने से चेहरा लंबा दिखेगा तो ये गलत है। जानें बालों को किस तरह फ्रंट से सेट करने पर खूबसूरती निखर कर दिखेगी।

राउंड फेस पर बालों को यूं सेट करें

अगर आपका फेस राउंड शेप में है और शार्ट फोरहेड के साथ चिक्स भरे हुए हैं तो इस तरह के बालों पर सेंटर पार्टीशन भूलकर भी ना करें। ऐसा करने से चेहरा और भी ज्यादा छोटा लगने लगेगा। बल्कि साइड पार्टीशन के साथ फेस फ्रेमिंग लेयर कटिंग करवाएं। ये आपके चेहरे को अच्छे से डिफाइन करेगी।

स्क्वेअर शेप पर कैसे करें बालों को सेट

जिन लड़कियों का चेहरा स्क्वेअर शेप में होता है। जिनके जॉलाइन चौड़े होते हैं ऐसी लड़कियों को भी सेंटर पार्टिंग हेयरस्टाइल से बचना चाहिए। इसकी बजाय साइड पार्टीशन में हेयरस्टाइल फेस को बैलेंस लुक देता है और अट्रैक्टिव दिखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें