Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHow to Style Pastel colors To Look More Beautiful

पेस्टल रंग पहनकर दिखना है सबसे सुंदर, एक्सपर्ट से जानें स्टाइलिंग टिप्स

  • पेस्टल रंग देखते ही आपका मन खुश हो जाता है। पर, क्या आप इन रंगों को पहनने का सही तरीका जानती हैं? कैसे करें पेस्टल रंग के कपड़ों की सही स्टाइलिंग, बता रही हैं शांभवी

Avantika Jain हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
पेस्टल रंग पहनकर दिखना है सबसे सुंदर, एक्सपर्ट से जानें स्टाइलिंग टिप्स

बेबी ब्लू, मॉव, मिंट ग्रीन जैसे रंग हमारी आंखों को इतना ज्यादा भाते हैं कि इन रंगों के कपड़ों को हम सब बिना ज्यादा सोचे-समझे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाने के लिए बेताब रहते हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि आंखों को भाने वाले इन रंगों के कपड़ों की स्टाइलिंग अगर सही तरीके से नहीं की जाए, तो आपकी खूबसूरती इन रंगों में उभरने की जगह फीकी पड़ जाएगी। पेस्टल रंग के कपड़ों में आपका स्टाइल फीका न पड़े, इसलिए इन रंगों को पहनते वक्त स्टाइलिंग पर खास ध्यान दें:

पहचानिए अपना अंडरटोन

अपने लिए पेस्टल रंगों के कपड़े खरीदने से पहले जरूरी है कि आपको अपनी त्वचा का अंडरटोन पता हो। अपनी अंडरटोन को पहचानने का सबसे आम तरीका है, अपनी कलाई के अंदरूनी हिस्से की जांच करना। अगर आपकी नसें नीली या बैंगनी दिखाई देती हैं, तो आपका अंडरटोन ठंडा है। अगर वे हरी दिखाई देती हैं, तो आपका अंडरटोन वॉर्म है। अगर आपको नसों के नीले या हरे रंग के बीच चयन करने में कठिनाई हो रही है, तो संभवत: आपका अंडरटोन न्यूट्रल है। जिन लोगों का अंडरटोन वॉर्म होता है, उन पर बटर येलो, कोरल, पीच और मिंट ग्रीन जैसे रंग अच्छे लगेंगे। वहीं, ठंडे यानी कूल अंडरटोन वालों पर हल्का गुलाबी, लाइलैक और आइसी ब्लू जैसे रंग फबेंगे। जिन लोगों का अंडरटोन न्यूट्रल है, उन्हें इस मामले में जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन पर हर पेस्टल रंग शानदार लगेगा। किसी खास रंग का कपड़ा आप पर अच्छा लगेगा या नहीं, यह मापने का मात्र एक पैमाना है कि उसे पहनने के बाद आपके चेहरे की रंगत अपने आप निखर जाएगी।

सब संतुलन का खेल है

पेस्टल रंगों को हमेशा न्यूट्रल रंगों जैसे सफेद, काला या फिर ग्रे आदि का साथ चाहिए। ऐसे में अपने पेस्टल रंग के कपड़ों को सफेद, क्रीम, काले या फिर ग्रे रंग के कपड़ों के साथ पहनें। इससे एक कॉन्ट्रास्ट पैदा होगा, जो आपके पूरे लुक में संतुलन लाएगा। उदाहरण के लिए पेस्टल पिंक टॉप की सफेद पैंट या स्कर्ट के साथ जुगलबंदी शानदार लगेगी।

टेक्सचर की गहराई

रंग पेस्टल हो और फैब्रिक भी एक साधारण तो उससे बना कपड़ा भी कई दफा बहुत सामान्य-सा दिखता है। ऐसे में फैब्रिक के टेक्सचर के साथ प्रयोग करके आप अपने पेस्टल रंग के आउटफिट को भी आकर्षक बना सकती हैं। उदाहरण के लिए साटिन, लेस, ट्वीड या फिर निट फैब्रिक में पेस्टल रंग बखूबी उभर कर आते हैं और पहनने वाले को आकर्षक और ग्लैमरस लुक देते हैं।

एक्सेसरीज चुनें आकर्षक

पेस्टल रंग के कपड़ों के साथ एक्सेसरीज का सही तालमेल बहुत जरूरी है ताकि कपड़े की रंगत फीकी न लगे। पेस्टल रंग के कपड़े के साथ गहरे रंगत वाली एक्सेसरीज जैसे ब्लैक बेल्ट, नेवी ब्लू फुटवियर, रंगीन हैंडबैग या फिर कॉन्ट्रॉस्ट रंग में स्टेटमेंट ज्वेलरी शानदार दिखेगी। यानी पेस्टल गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ काली रंग की बेल्ट शानदार लगेगी। वहीं मेटैलिक फिनिश वाली ज्वेलरी की मदद से ग्लैमरस लुक की आपकी ख्वाहिश पूरी होगी।

मेकअप में चुनें कॉन्ट्रास्ट

मेकअप के बिना पेस्टल कपड़ों की स्टाइलिंग पूरी नहीं होती। मेकअप न सिर्फ आपके लुक को निखारेगा बल्कि पेस्टल रंगों की वजह से आपके लुक को फीका दिखने से भी बचाएगा। क्लासिक रेड, बेरी, मैरून जैसे रंगों वाली लिपस्टिक आपके पेस्टल कपड़ों की खूबसूरती को निखारेंगे। वहीं डबल लेयर वाली लाइनर और स्मोकी आई मेकअप से आंखों की खूबसूरती निखरेगी। पेस्टल रंग के कपड़े के साथ इन्हीं रंगों वाला मेकअप करने की गलती न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें