Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनananya panday barat ready look in bold blouse with pink saree cost worth 2.5 lakh rupees

अनन्या पांडे का बोल्ड देसी लुक देख बढ़ गई फैंस की धड़कनें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Ananya Panday: प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी के लिए रेडी अनन्या पांडे का लुक सुर्खियां बटोर रहा है। बोल्ड ब्लाउज के अलावा इस साड़ी की कीमत भी बेहद खास है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
अनन्या पांडे का बोल्ड देसी लुक देख बढ़ गई फैंस की धड़कनें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

अनन्या पांडे का बाराती लुक फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में बाराती बनकर पहुंची अनन्या पांडे देसी लुक में काफी हसीन दिख रही हैं। फोटोशूट के वीडियोज और फोटोज में उनका बोल्ड ब्लाउज और गजरे वाला लुक वेडिंग रेडी है। वहीं इस सुंदर सी साड़ी की कीमत भी होश उड़ा देने वाली है।

बोल्ड ब्लाउज से बढ़ा दी दिलों की धड़कनें

अनन्या पांडे ने मिरर एंब्रायडरी वाला स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज चुना है। जिसकी डीप प्लजिंग नेकलाइन काफी हॉट है। वहीं गोल्ड कलर के इस ब्लाउज के साथ पेस्टल पिंक कलर की साड़ी को मैच किया गया है। जो बेशक साड़ी के सिंपल लुक को हॉट एंड सेसी बना रहा है।

साड़ी वाला लुक है वेडिंग रेडी

बोल्ड ब्लाउज के साथ अनन्या ने इर्थ ऑफिशियल डिजाइनर लेबल की साड़ी पहनी है। जिसमे मिरर वर्क एंब्रायडरी की गई है। साथ में हैवी ग्रीन स्टोन नेकपीस और बालों में गजरा वाला लुक वेडिंग सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

अनन्या पांडे का बारात वाला लुक केवल बोल्ड और सेसी ही नहीं बल्कि इस साड़ी की कीमत भी आपके होश उड़ा देगी। पिंकविला के मुताबिक इर्थ कलेक्शन की इस स्पेशल साड़ी की कीमत है 2,44,999 रुपये है। हैंड एंब्रायडरी और साड़ी के किनारों पर लगी लांग टेसल्स इसे खूबसूरत बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें