Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन7 tips to wear saree blouse for heavy women with short neck

छोटी गर्दन और हैवी बॉडी है तो साड़ी-ब्लाउज पहनते समय ये टिप्स फॉलो करें, दिखेंगी अट्रैक्टिव

Saree blouse ideas for heavy women: हैवी बॉडी होने के साथ ही गर्दन भी छोटी है तो बॉडी शेमिंग की शिकार ना हो। सही स्टाइलिंग टिप्स की मदद से खुद के पहनावे में ये बदलाव लाएं और गॉर्जियस लुक में रेडी हो जाए। जान लें ये 7 टिप्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
छोटी गर्दन और हैवी बॉडी है तो साड़ी-ब्लाउज पहनते समय ये टिप्स फॉलो करें, दिखेंगी अट्रैक्टिव

काफी सारी महिलाएं मोटापे के साथ ही छोटी गर्दन की वजह से काफी लो फील करती हैं। उनका कॉन्फिडेंस लूज हो जाता है। लेकिन अगर कपड़े पहनने का ढंग थोड़ा सही हो तो गर्दन छोटी और मोटापा होने के बाद भी गॉर्जियस नजर आ सकती हैं। जरा उन मॉडल्स पर नजर डालें जो प्लस साइज होती है। उनके कपड़ों की च्वॉइस ही उन्हें अट्रैक्टिव बना देती है। तो अगर आप साड़ी-ब्लाउज पहनकर रेडी हो रही हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आपकी गर्दन और हैवी बॉडी भी परफेक्ट नजर आएगी।

वी नेक ब्लाउज

जब भी गर्दन छोटी हो तो नेकलाइन थोड़ा रीवीलिंग रखना चाहिए। जैसे की वी नेकलाइन, ये कंधों को पतला दिखाती है और साथ ही स्किन भी शो हो जाती है। जिससे गर्दन लंबे होने का एहसास होता है।

स्वीटहार्ट नेकलाइन

ब्लाउज हो या फिर कुर्ता, स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्किन अच्छे से शो होती है। जिसकी वजह से आपकी गर्दन दिखेगी और बल्की लुक नहीं मिलेगा।

वाइड नेकलाइन से बचें

डीप नेकलाइन जहां आपकी गर्दन को लंबा दिखाएगी वहीं वाइड नेकलाइन जैसे राउंड शेप या यू शेप के चौड़े डिजाइन वाले ब्लाउज गर्दन को छोटा शो करेंगे।

बैक पर कॉलर दिखेगा अट्रैक्टिव

गर्दन छोटी है फिर भी अगर बैक साइड से कॉलर और फ्रंट से वी या डीप डिजाइन वाली नेकलाइन चुनती है तो गर्दन लंबी दिखेगी और स्लिम लुक भी आएगा।

ब्लाउज का फैब्रिक को खास

कभी भी ब्लाउज के लिए सिल्क, ब्रोकेड या ऐसे टाइट मैटेरियल वाले फैब्रिक को इस्तेमाल ना करें। बल्कि ऐसे सॉफ्ट शिफॉन, जॉर्जेट या मलमल जैसे फैब्रिक को यूज करें। जो आपकी बॉडी पर फिट होकर स्टिक हो जाए। जिससे बॉडी पर एक्स्ट्रा बल्ज नजर ना आए।

शार्ट नेकपीस से दूरी

चोकर नेकपीस या राउंड शेप वाले नेकपीस को कतई ना पहनें। हमेशा वी शेप या बस्ट एरिया तक लटक रहे नेकपीस ही पहनें। ये आपके नेक एरिया को लांग एल्यूजन देंगे। अगर चोकर सेट पहनना है तो साथ में लांग नेकपीस जरूर रखें।

डार्क कलर

ब्राइट कलर की तुलना में डार्क कलर वाले कपड़े ऐसी महिलाओं पर ज्यादा जंचते हैं। ये उन्हें स्लिम इल्यूजन देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें