Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन5 color that looks good on dark colour skin tone male and female

सांवली-सलोनी हैं तो इन रंगों के कपड़ों को पहनें, निखर कर आएगी खूबसूरती

Which colour suits on dark skin tone: सांवली-सलोनी सी रंगत है तो निराश ना हो बल्कि इन रंगों के कपड़े पहनकर खुद की खूबसूरती को निखारें, सब पलट कर देखेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
सांवली-सलोनी हैं तो इन रंगों के कपड़ों को पहनें, निखर कर आएगी खूबसूरती

इंडियन स्किन टोन में काफी वैराइटी देखने को मिलती है। कोई गोरा है तो कोई सांवला, कोई गेंहुआ रंग का है तो किसी की अंडर टोन कूल है। ऐसे में समझ नहीं आता कौन से रंग के कपड़े पहने जो ना केवल स्किन पर खिल कर दिखें बल्कि आपको सुंदर दिखाएं। अगर आप भी इस उलझन में रहती हैं को कौन से रंग के कपड़ें पहनें तो इन कलर के शेड जरूर याद रखें। जो इंडियन डार्क स्किन टोन पर खूब जंचती है और खूबसूरती निखर कर दिखती है।

डीप ब्लू

अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो डीप ब्लू या गहरे नीले रंग के शेड्स के कपड़ों को चुनें। ये आपके स्किन के कलर को निखारने का काम करेंगे और आप पर खूबसूर दिखेंगे।

एमरॉल्ड ग्रीन कलर

एमरॉल्ड ग्रीन कलर भी सांवली रंगत पर बेहद खूबसूरत दिखते हैं। महिला हो या पुरुष, दोनों पर ही हरे रंग का ये शेड अट्रैक्टिव दिखता है। सबसे खास बात कि इस कलर को प्रोफेशनल लुक के लिए भी यूज किया जा सकता है।

वाइन कलर

वाइन कलर यानी डार्क मरून से थोड़ा हटके दिखने वाला ये शेड भी डार्क स्किन टोन पर अट्रैक्टिव दिखता है। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और सांवली सूरत है तो वाइन कलर का लहंगा आप पर बेहद खूबसूरत दिखेगा।

ब्राउन कलर

ब्राउन के कुछ शेड डार्क स्किन टोन पर खूबसूरत दिखते हैं। जिसमे कॉपर ब्राउन, चॉकलेट ब्राउन शेड शामिल है। इस शेड की लिपस्टिक से लेकर कपड़े तक खूबसूरती को निखारने में मदद करेंगे।

कोरल

पीच का ये डार्क शेड कोरल डार्क स्किन टोन पर जंचता है। इस कलर के कपड़े भी सांवली लड़कियों पर काफी खूबसूरत दिखते हैं। तो अगर आप कलर को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो इन कलर के कपड़े आपको अट्रैक्टिव दिखाने में मदद करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें