Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbenefits of methi serum on hair how to make fenugreek water for silky smooth to stop hair fall

हेयरफॉल रोककर बालों में ग्रोथ और शाइन चाहिए तो लगाएं मेथी सीरम, ऐसे बनाएं

How To Use Methi Water: बालों में ग्रोथ के साथ ही सिल्की और शाइनी चाहिए तो जान लें मेथी सीरम को लगाने और बनाने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
हेयरफॉल रोककर बालों में ग्रोथ और शाइन चाहिए तो लगाएं मेथी सीरम, ऐसे बनाएं

बालों की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है। किसी को हेयर फॉल की प्रॉब्लम है तो कोई बालों के रूखेपन और सफेदी से परेशान है। हर किसी के बालों की समस्या के अलग कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन इन समस्याओं के लिए मेथी सीरम लगाना फायदेमंद हो सकता है। जानें बालों में मेथी सीरम लगाने से कौन सी हेयर प्रॉब्लम दूर होगी।

हेयर ग्रोथ में मदद

बालों की ग्रोथ नहीं होती और लगातार बाल झड़ते हैं। तो रोजाना बालों में मेथी सीरम लगाने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। मेथी में निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों को न्यूट्रिशन देता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। जिससे बालों का टूटना कम होता है।

बालों की सफेदी होगी कम

बालों के असमय सफेद होने से परेशान हैं तो रोजाना मेथी सीरम को बालों की जड़ों में लगाएं। ये बालों को नेचुरल कलर देने में मदद करता है।

बालों को मिलेगी शाइन

बाल रूखे और फ्रिजी हो चुके हैं। तो मेथी सीरम को बालों में स्प्रे करें। आप चाहें तो मेथी के पेस्ट को बालों में लगाएं। ये बालों को शाइनी और सिल्की बनाने में मदद करेगा।

खुजली, जूं से छुटकारा

बालों के स्कैल्प में खुजली, जूं, डैंड्रफ जैसी समस्या रहती है तो मेथी के सीरम को जड़ों में लगाएं। इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है।

कैसे बनाएं मेथी का सीरम

दो चम्मच मेथी दाने को किसी कांच के बाउल या बोतल में डालें। उसमे एक गिलास फिल्टर वाटर डालकर ओवरनाइट के लिए भिगोकर रख दें। सुबह पानी को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें। जब भी शैंपू करना हो तो एक से दो घंटे पहले स्कैल्प पर इस पानी को स्प्रे करें और छोड़ दें। फिर शैंपू कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें