Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSrishti Gupta of St Xavier College Passes National Test for PhD Celebrated for Her Achievement

नेट परीक्षा में सफल छात्रा को प्राचार्य ने किया सम्‍मानित

संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा की छात्रा सृष्टि गुप्ता ने नेट परीक्षा पास करके अपनी उपलब्धि को बढ़ाया है। इस सफलता पर कॉलेज में समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि जिले की बेटियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 25 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
नेट परीक्षा में सफल छात्रा को प्राचार्य ने किया सम्‍मानित

सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के वाणिज्य विभाग की छात्रा सृष्टि गुप्ता ने सहायक प्राध्यापक तथा पीएचडी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण क मान बढ़ाई है। उनकी सफलता पर कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों में भी हर्ष है। सोमवार को कॉलेज परिसर में समारोह आयोजित कर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फा रौशन बा: ने छात्रा सृष्टि को सम्‍मानित किया। साथ ही उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामना दी। प्राचार्य ने कहा कि जिले की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। सृष्टि की उपलब्धि ने साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले की बेटियां एतिहास रचने को तैयार है। इधर कॉलेज के फा समीर भौंरा, फा एमानुएल बरला, फा ब्रुनो टोप्‍पो आदि शिक्षकों ने भी सृष्टि को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें