Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega District Task Force Meeting on Filariasis Eradication Program

एक सप्‍ताह के अंदर शत प्रतिशत लोगों को खिलाएं फाईलेरिया रोधी दवा: डीसी

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक हुई। 10 मार्च को मॉप राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें छूटे लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी। 66.68 प्रतिशत लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 25 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
एक सप्‍ताह के अंदर शत प्रतिशत लोगों को खिलाएं फाईलेरिया रोधी दवा: डीसी

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्‍मूलन कार्यक्रम आईडीए को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। मौके पर एमडीए के राउंड के सफल संचालन पर चर्चा किया गया। बताया गया कि मॉप राउंड 10 मार्च को चलाया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए सभी लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। मौके पर सीएस डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि दस फरवरी से लेकर अब तक 66.68 प्रतिशत लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा चुका है। यह अभियान मंगलवार तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में अब तक दवा खिलाया जाना बाकी है। डीसी ने शत प्रतिशत बच्चों को भी दवा खिलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हर हाल में एक सप्ताह के अंदर प्राप्‍त लक्ष्‍य को पुरा करें। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, सभी एमओआईसी सहित लोग उपस्थित थे।

सखी मंडल की दीदीयों को दें कोल्ड स्टोरेज संचालन जिम्‍मा: डीसी

इधर डीसी ने पीएमएवाई-जी, सीएफपी, रुर्बन, एसएजीवाई, एजीवाई सहित रुर्बन मीशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मौके पर ऐडेगा, रामजड़ी एवं लचड़ागढ़ में संचालित योजना सहित कोल्ड स्टोरेज की भी जानकारी ली। कोल्ड स्टोरेज का संचालन नहीं होने की जानकारी मिलने पर सखी मंडल की दीदीयों को संचालन का जिम्‍मा देने का निर्देश दिया। मौके पर बताया गया कि जलडेगा में 22 डीपीआर और बानो में सीएफपी के तहत 6 डीपीआर तैयार किया गया है। जिसकी प्रगति अच्‍छी नहीं है। बानो एजेंसी का कार्य भी संतोषजनक नहीं है। इस पर डीसी ने असंतोष व्‍यक्‍त करते हुए एजेंसी को मार्च माह तक कार्य में विशेष प्रगति लाने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें