Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsInauguration of Legal Literacy Club at DAV Public School to Empower Students

लीगल लिटरेसी क्लब होगा मिल का पत्थर साबित: पीडीजे

रविवार को टुकुपानी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन हुआ। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और अन्य ने ऑनलाइन उदघाटन किया। पीडीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 23 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
लीगल लिटरेसी क्लब होगा मिल का पत्थर साबित: पीडीजे

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के टुकुपानी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन किया गया। क्लब का ऑनलाइन उदघाटन झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायमूर्ति एसएन पाठक आदि ने किया। वहीं स्थानीय स्तर पर डीएवी स्कूल में प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, एसडीजेएम सुमी बीना होरो, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डीएवी स्कूल के प्राचार्य सुजय मिश्रा आदि ने दीप प्रज्वलित और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उच्च न्यायालय स्थित न्याय सदन से हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि प्राधिकार द्वारा स्थापित किए जा रहे लीगल लिटरेसी क्लब मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही विधि के प्रति जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है। बच्चे कानून की जानकारी प्राप्त कर अपने गांव टोले के लोगों को भी देंगे, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। पीडीजे ने कहा कि कानून की जानकारी नहीं होने के कारण भी लोग गलतियां कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में ही यह मददगार साबित होगा। पीडीजे ने कहा कि डीएवी एक प्रतिष्ठित संस्था है और यहां के बच्चे जब लोगों को कानून की जानकारी देंगे तो इसका समाज में सकारात्मक असर पड़ेगा। बताया कि क्लब के माध्यम से बच्चों को विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में शंकरलाल अग्रवाल, लीलूराम अग्रवाल, अधिवक्ता विजय बक्शी, प्रद्युम्न सिंह, सुकोमल सहित डीएवी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें